संबंधित खबरें
नए साल पर घूमने जानें से पहले पढ़े UP-NCR की ट्रैफिक एडवाइजरी, ये हैं रूटों का प्लान
Maha Kumbh 2025: कुंभ की तैयारियों को देख अखिलेश ने बांधे तारीफों के पुल, बोले- कमियों की तरफ खींचते रहेंगे ध्यान
kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम
Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत
Ajmer Bulldozer Action: दरगाह के पास चला निगम का पीला पंजा, अवैध अतिक्रमण साफ, कार्रवाई से क्षेत्र में मचा हड़कंप
Ajmer Fire News: हाईवे पर बिस्किट से भरा ट्रक जलकर खाक, लाखों का नुकसान, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा
इंडिया न्यूज़: (Indian Airline in Summer Season) गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो गई है। अगर आप इन गर्मियों की छुट्टियों में हिल स्टेशन पर घूमने का मन बना रहें हैं तो फ्लाइट की टिकट एडवांस में ही बुक करा लें, क्योंकि इस बार समर सीजन में फ्लाइट की संख्या कम होगी। जी हां, खबर है कि 26 मार्च से शुरू होने वाले समर शेड्यूल के दौरान देश में सक्रिय एयर लाइंस कंपनी कुल 22,907 साप्ताहिक घरेलू उड़ानें संचालित करेंगी। फ्लाइट्स की ये संख्या पिछले साल के समर शेड्यूल 25,309 से कम है। समर शेड्यूल 26 मार्च से 28 अक्टूबर तक है।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि 110 हवाईअड्डों से प्रति सप्ताह 22,907 विमान उड़ान भरेंगे। इस सीजन में कम से कम 11 घरेलू एयरलाइंस कंपनी अलग-अलग रूट पर अपनी सेवाएं संचालित करेंगी। इनमें इंडिगो की सबसे ज्यादा 11,465 साप्ताहिक उड़ानें हैं, जबकि 2022 में इसकी संख्या 10,085 थी।
समर शेड्यूल में स्पाइसजेट की केवल 2,240 साप्ताहिक उड़ानें होंगी, जो विंटर शेड्यूल में 3,193 साप्ताहिक उड़ानों की तुलना में लगभग 30 प्रतिशत कम है। वहीं, टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया 2,178 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगी, जो विंटर में 1,990 उड़ानों से 9.45 प्रतिशत ज्यादा है।
डीजीसीए ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, “इन 110 हवाई अड्डों में से जयपुर, कूचबिहार, होलोंगी, जमशेदपुर, पकयोंग और मोपा (गोवा) अनुसूचित एयरलाइनों द्वारा प्रस्तावित नए एयरपोर्ट हैं, जबकि जीरो और हिंडन हवाईअड्डे से ऑपरेशन समर शेड्यूल 2023 में प्रस्तावित नहीं है।”
बताया गया कि अगर एयर ट्रैफिक ज्यादा रहा तो टिकटों की प्राइस पर इसका असर देखने को मिल सकता है। इस वजह से अगर आप गर्मियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो 2 से 3 महीने पहले ही अपनी टिकटें बुक करा लें। बता दें कि यात्रा करने से महीनों पहले टिकट बुक करने पर सस्ते फ्लाइट टिकट्स मिलने की ज्यादा संभावना रहती है। जबकि पीक सीजन में टिकट महंगे मिलते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.