Top News

Akbaruddin Owaisi: कई धाराओं में AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ मामला दर्ज, जानें पूरा मामला

India News ( इंडिया न्यूज़ ), Akbaruddin Owaisi: AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी पर चुनाव प्रचार के दौरान एक पुलिस इंस्पेक्टर को धमकाने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि अकबरुद्दीन, असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई हैं। जिनपर कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जिसमें धारा 353, 153(a), 506, 505(2) और आरपी एक्ट की धारा 125 भी शामिल है। यह मामला संतोषनगर पुलिस द्वारा दर्ज किया गया है।

कबरुद्दीन ओवैसी का वीडियो

बता दें कि अकबरुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो भी सामने आया है। यह वीडियो तेलंगाना के ललिताबाग में चुनावी रैली के दौरान का है। जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि ”मेरे पास घड़ी है। ऐसे में आप यहां से चलिए। क्या समझ रहे हो कि कमजोर हो गए हैं। अभी भी बहुत हिम्मत है। पांच मिनट बोलूंगा। कोई मां का लाल रोकने वाला पैदा नहीं हुआ है।”

छोटे भाई के पक्ष में असदुद्दीन ओवैसी

वहीं असदुद्दीन ओवैसी ने अपने छोटे भाई का साथ देते हुए कहा कि ”दस बजकर एक मिनट हो रहा है तो आपके (पुलिस) पास मुझे रोकने का पूरा अधिकार है, लेकिन दस बजने में पांच मिनट बचे हुए हैं और आप पोडियम पर चढ़ जाते हैं। पांच मिनट पहले बोल रहे हैं कि खत्म करो।”

उन्होंने आगे कहा कि ”एक आदमी के स्पीच देने पर कह रहे हैं कि बंद करो। ये क्या है। दस बजकर एक मिनट पर आप एक्शन लो कोई नहीं रोक रहा। पांच मिनट में बहुत कुछ बोला जा सकता है। चुनाव आयोग के कैमरे में हैं। हमारी तो मांग है कि चुनाव आयोग इसको लेकर कार्रवाई करें। हमारी पास इजाजत है।”

Also Read:

 

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

1 hour ago