ADVERTISEMENT
होम / Top News / 'मेरे ऊपर सारे आरोप सिर्फ गुड टच, बैड टच के हैं' ; पहलवानों के आरोपों पर बोले बृजभूषण सिंह

'मेरे ऊपर सारे आरोप सिर्फ गुड टच, बैड टच के हैं' ; पहलवानों के आरोपों पर बोले बृजभूषण सिंह

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : May 19, 2023, 9:44 pm IST
ADVERTISEMENT
'मेरे ऊपर सारे आरोप सिर्फ गुड टच, बैड टच के हैं' ; पहलवानों के आरोपों पर बोले बृजभूषण सिंह

India News (इंडिया न्यूज़) brijbhushan sharan singh : भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है। बता दें, लखनऊ में बोलते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा कि अगर आरोप साबित होते हैं तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा। हम दिल्ली से लेकर हरियाणा तक घिरने वाले नहीं हैं। जो भी लोग हमारे खिलाफ साजिश कर रहे हैं, वो मुंह के बल गिर चुके हैं।

‘मेरे ऊपर सारे आरोप सिर्फ गुड टच, बैड टच के हैं’

बता दें, आगे उन्होंने कहा कि उनके ऊपर लगे सारे आरोप ‘गुड टच और बैड टच’ के हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि सारे आरोप किसी बंद कमरे के नहीं बल्कि एक बड़े हॉल के अंदर टच करने के हैं। चीजे कोर्ट में हैं और विचाराधीन हैं, इसलिए मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा।

बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों ने लगाया है यौन शोषण का आरोप

मालूम हो, कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं। इसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। बता दें, धरने के लिए जंतर-मंतर पर जुटे पहलवान चाहते हैं कि इस मामले में बृजभूषण की गिरफ्तारी होनी चाहिए। वहीँ बृजभूषण लगातार इस मामले में सफाई दे रहे हैं। वह कई वीडियोज जारी कर खुद को इस मामले में बेकसूर बता चुके हैं।

23 अप्रैल से धरना दे रहे पहलवान

बता दें, डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था। इसके बाद ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया समेत कई पहलवान 23 अप्रैल को जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए थे। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज किया था। वहीँ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों ने अपनी मांगों को लेकर 21 मई तक का अल्टीमेटम दिया है। पहलवानों ने सरकार को बड़े आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा था कि हमारी मांग पर कार्रवाई नहीं हुई तो 21 मई के दिन हम बड़ा फैसला ले सकते हैं।

also read : http://एलजी वीके सक्सेना से मिलने LG सचिवालय पहुंचे सीएम केजरीवाल

Tags:

Ayodhya newsbajrang puniaSakshi MalikUttar Pradesh NewsVinesh Phogat

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT