नई दिल्ली: होली के दिन दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। बता दें दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) से मिली जानकारी के अनुसार, होली के दिन यानी बुधवार 8 मार्च को मेट्रो सेवा सुबह से लेकर दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहेंगी। इसके बाद सर्विस दोपहर 2:30 बजे के बाद से शुरू कर दी जाएगी। डीएमआरसी की तरफ से बताया गया कि रैपिड मेट्रो/एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनें दोपहर 2:30 बजे से शुरू कर दी जाएंगी।
On the day of the 'Holi' festival, i.e., 8th March, 2023 (Wednesday), Metro services will not be available till 14.30 hrs (2:30 PM) on all lines of Delhi Metro including Rapid Metro/Airport Express Line.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) March 6, 2023
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) का कहना है कि 8 मार्च को मेट्रो ट्रेन सेवाएं सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से दोपहर 2:30 से शुरू होंगी और इसके बाद सामान्य रूप से संचालित की जाएंगे। इसके अलावा मेट्रो फीडर बस सेवाएं भी 8 मार्च को दोपहर 2:30 बजे से शुरू होंगी। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने होली मनाने को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं। पुलिस का कहना है कि त्योहार के दिन हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Metro train services will thus start at 14.30 Hrs (2:30 PM) from terminal stations on all lines on 08th March and will continue normally thereafter.
In addition, Metro Feeder bus services will also resume.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) March 6, 2023
इधर, होली पर मिलने वाले मिलावटी मिठाई के खिलाफ सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने होली के मद्देनजर राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि बाजारों में मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन लगाए जाएं और सैंपल की जांच हो। अब इसे लेकर दिल्ली फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। हर दिन 110 से ज्यादा सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं और उनकी टेस्टिंग भी हो रही है।
ये भी पढ़ें – History of 6 march: पुर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर को आज के दिन देना पड़ा था इस्तीफा, जानें इसके पीछे की पूरी कहानी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.