India News ( इंडिया न्यूज़ ) America Hindu Temple: अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में चोरों ने एक हिंदू मंदिर में घुसकर दान पेटी चुरा ली, घटना के बाद से भारतीय समुदाय सदमे में है। बता दें यह घटना सोमवार को पार्कवे पड़ोस में हरि ओम राधा कृष्ण मंदिर में लगभग 2:15 बजे हुई। फुटेज में दो चोरों को मंदिर में घुसते हुए देखा गया और सीधे दान पेटी को उठा लिया। मंदिर के पंडित जी की पत्नी ने बताया कि चोरों ने पीछे और साइड के दरवाजे से अंदर घुसने की कोशिश की। पंडित जी ने आगे बताया यह हमारे समुदाय के लिए बहुत बड़ी क्षति है और हम लोगों की मदद करने के लिए यहां हैं।
पुलिस ने की जांच
सैक्रामेंटो पुलिस ने हिंदू मंदिर में चोरी की घटना की जांच शुरू कर दी है। लेकिन पुलिस ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि दान पेटी चोरी हुई है कि नहीं। वहीं, वीडियो में देखा गया है कि 4 से 6 चोर मंदिर के अंदर घुसे हैं। जो दान पेटी के आसपास नजर आए हैं। अभी पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है। इस घटना को लेकर अमेरिका स्थित वकालत संगठन गठबंधन ऑफ हिंदू ऑफ नॉर्थ अमेरिका (सीओएचएनए) ने सैक्रामेंटो पुलिस से इस मुद्दे को बहुत गंभीरता से लेने और संभावित घृणा अपराध के रूप में इसकी जांच करने को कहा है।
ये भी पढ़ें –
China Map: चीन की फिर एक नापाक हरकत, ऑनलाइन मैप से इस देश का नाम हटाया