Amit Shah visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार से तीन दिनों तक चार राज्यों का दौरा करेंगे। वह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बाजेपी) के संगठन तंत्र को दुरुस्त करने और लोगों तक पहुंच बढ़ाने के पार्टी के अभियान को तेज कर रहे हैं।
पार्टी नेताओं ने कहा कि शाह शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जाएंगे, इसके बाद शनिवार को राजस्थान के भरतपुर और रविवार को महाराष्ट्र और गोवा जाएंगे।
अमित शाह बीरभूम में एक पार्टी कार्यालय की आधारशिला रखेंगे और एक रैली को संबोधित करेंगे। गृह मंत्री राजस्थान में बूथ अध्यक्षों की एक बैठक को संबोधित करेंगे। वही महाराष्ट्र में की बात करें तो अमित शाह रायगढ़ में एक कार्यक्रम में भाग लेगे, जहां सामाजिक कार्यकर्ता अप्पासाहेब धर्माधिकारी को ‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार दिया जाएगा। इन सब के अलावा वह रविवार को दक्षिण गोवा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह अब पूरी तरह से चुनावी मोड में है। इन सभी दौरे में साफ देखा जा सकता है कि अगामी विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी पूरी तरह से तैयारी कर रहीं है। बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें है जिसमें से 18 सीट बीजेपी को 2019 में मिली थी। वही राजस्थान में 25 लोकसभा सीटें है सभी सीटों पर बीजेपी ने 2019 में जीत दर्ज की थी, राजस्थान में इसी साल विधासभा का चुनाव भी होना है । महाराष्ट्र में 48 लोकसभा की सीट है, 2024 के अंत में वहां भी विधानसभा का चुनाव होने वाला है।
यह भी पढे़े-
India News, (इंडिया न्यूज),Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी…
India News (इंडिया न्यूज़), MP News: मध्य प्रदेश के गुना जिले में दबंगई का एक…
शरीफ ने कश्मीरी लोगों को आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए अपना पूर्ण नैतिक, राजनीतिक और…
India News (इंडिया न्यूज),Airport News: देशभर में फ्लाइट यात्रियों के लिए एक नई पहल शुरू…
Jubaan Par Maa Saraswati Ka Vaas: किस समय पर जीभ पर होता है मां सरस्वती…
India News, (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी अतीक अहमद की हत्या…