Amritpal Singh: पंजाब के कट्टरपंथी उपदेशक और ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने अब पंजाब पुलिस के सामने घुटने टेक दिए हैं। खबर है कि अमृतपाल के ड्राइवर हरप्रीत और उसके चाचा हरजीत सिंह ने पंजाब पुलिस को खुद को सरेंडर किया है। बता दें अमृतपाल के चाचा उसके सलाहकार थे।
फरार चल रहे थे हरजीत सिंह
हरजीत सिंह ने बताया कि शनिवार (18 मार्च) को जब पंजाब पुलिस अमृतपाल को पकड़ने के लिए उसकी कार का पीछा कर रही थी तब वह मर्सिडीज कार चला रहे थे। वह भी अमृतपाल के साथ फरार चल रहे थे। लेकिन पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो वह और अमृतपाल अलग हो गए थे।
अमृतपाल के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी
बता दें अमृतपाल को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही हैं। इसके लिए पुलिस ने कई सर्च ऑपरेशन चला रखे हैं। पुलिस ने बताया कि शनिवार को गिरफ्तार अमृतपाल के कथित सलाहकार और वित्त प्रदान करने वाले दलजीत सिंह कलसी और तीन अन्य को पंजाब से विशेष विमान के जरिये बीते दिन असम ले जाया गया, जहां उन्हें डिब्रूगढ़ केंद्रीय कारागार में रखने के आदेश मिले हैं।
फर्जी खबरों पर नज़र बनाए हुई पंजाब पुलिस
मामले को लेकर पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था नियंत्रण में है। उन्होनें अफवाह फैलाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह विभिन्न देशों, राज्यों और शहरों से आने वाली फर्जी खबरों की निगरानी कर रही है। उन्होंने कहा कि अमृतपाल को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अब तक 78 लोग हो चुके गिरफ्तार
बता दें शानिवार को हुई हलचल के बाद अमृतपाल पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। शनिवार दोपहर ये सूचना मिली थी कि पंजाब पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया है मगर देर रात पुलिस ने बताया कि वह अभी भी फरार है। पुलिस ‘वारिस पंजाब दे’ से जुड़े 78 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
ये भी पढ़ें: देश में फिर रफ्तार पकड़ रहा कोरोना! महाराष्ट्र में बढ़ने लगे मामले