होम / Coronavirus Update: देश में फिर रफ्तार पकड़ रहा कोरोना! महाराष्ट्र में बढ़ने लगे मामले

Coronavirus Update: देश में फिर रफ्तार पकड़ रहा कोरोना! महाराष्ट्र में बढ़ने लगे मामले

Gargi Santosh • LAST UPDATED : March 20, 2023, 8:45 am IST

Coronavirus Update: देशभर में कोरोना एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा हैं। कई राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बता दें कि हाल ही में दिल्ली में कोरोना के 42 नए मामले  सामने आए थे और अब खबर है कि महाराष्ट्र में भी कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। महाराष्ट्र में 236 नए मामले सामने आए हैं। जिससे देश में कोविड-19 के एक्टिव केस बढ़कर 5,915 हो गए हैं।

महाराष्ट्र में 236 लोग मिले कोरोना से संक्रमित

बता दें महाराष्ट्र में आए 236 नए मामलों में से 52 मामले मुंबई के हैं। जबकि ठाणे शहर में 33 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मुंबई सर्कल में 109 ताजा मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद पुणे में 69, नासिक में 21, कोल्हापुर और अकोला में 13-13 और औरंगाबाद में 10 और नागपुर में 2 केस सामने आए है।

राज्य में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण

इसको लेकर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि रविवार को राज्य में कोरोनो के 236 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद राज्य में अब तक आ चुके संक्रमण के मामलों का आंकड़ा बढ़कर 81,39,737 हो गया है। उन्होनें बताया कि इस दौरान किसी भी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है।

1.82 प्रतिशत पहुंचा मृत्यु दर

विभाग के अधिकारी ने आगे बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 79,90,001 तक पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि इस समय महाराष्ट्र में कोरोना से होने वाली मृत्यु का दर 1.82 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.16 प्रतिशत है। पूरे महाराष्ट्र में इस वक्त कोराना केे 1,308 एक्टिव केस हैं।

एक दिन में सामने आए इतने केस

बता दें कि भारत में COVID-19 के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी किए अपडेटिड आंकड़ों के अनुसार, देश में 129 दिनों के बाद एक दिन में 1,000 से अधिक ताजा COVID-19 मामले दर्ज किए गए हैं.

भारत में कोरोना के 1,071 नए मामले दर्ज

इसके अलावा देश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 5,915 हो गए हैं। 24 घंटे के दौरान कुल 1,071 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि तीन लोगों की मौत के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,30,802 हो गई है।

ये भी पढ़ें: कच्चे तेल के दामों में उछाल, इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Vote Jihad Remark Row: सलमान खुर्शीद और उनकी भतीजी पर मंडराया संकट, वोट जिहाद विवाद को लेकर मामला दर्ज -India News
Lok Sabha Election 2024: ‘जब तक मैं जिंदा हूं मुस्लिमों को धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं’, पीएम मोदी का बड़ा बयान -India News
Lok Sabha Elections: पीएम मोदी 5 मई को अयोध्या में कर सकते हैं रोड शो, बीजेपी को होगा बड़ा फायदा -India News
Haryana Board 12th Result: हरियाणा बोर्ड ने जारी किए 12वीं के नतीजे, ऐसे कर सकते हैं चेक -India News
AC की हवा में हमेशा रहने वाले हो जाएं सावधान, ये बड़े रोग का हो सकता है खतरा-Indianews
Sex Scandal Case: यौन उत्पीड़न मामले में SIT ने प्रज्वल और उसके पिता को किया तलब, 24 घंटे के भीतर होना होगा पेश- Indianews
Aaj Ka Rashifal: आज गणेश जी का मिलेगा आशिर्वाद, जानिए क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे-indianews
ADVERTISEMENT