ADVERTISEMENT
होम / Top News / देशभर में अमूल ने दूध के दाम बढ़ाए

देशभर में अमूल ने दूध के दाम बढ़ाए

BY: Roshan Kumar • LAST UPDATED : February 3, 2023, 9:58 am IST
ADVERTISEMENT
देशभर में अमूल ने दूध के दाम बढ़ाए

amul increase prcie of milk in all india

दिल्ली (Amul diary increase Milk price in All india) : दूध विक्रेता कंपनी अमूल डेयरी ने देशभर के बाज़ार में दूध की कीमतों को 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी ने सभी तरह के दूध के दामों में बढ़ोतरी की है। जिस अमूल गोल्ड की कीमत 63 रुपये प्रति लीटर थी अब वह 3 फरवरी से बाजार में 66 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। अमूल ताजा की कीमत पहले 51 रुपये प्रतिलीटर थी जो अब 54 रुपये प्रति लीटर होगी। इस तरह अमूल COW Milk के एक लीटर के लिए अब 56 रुपये देने होंगे।

कंपनी की तरफ से दाम इसलिए बढ़ाये गए है क्योंकि ऑपरेशन और उत्पादन की कुल लागत बढ़ गई है। अगर पशुओं के चारे की बात करे तो इसकी लगात एक साल में बीस प्रतिशत तक बढ़ गई है। सभी कारणों की वजह से अमूल के डेरी संघों के किसानों को किये जाने वाले भुगतान 9 फीसदी तक बढ़ गए है।

मदर डेयरी भी बढ़ा सकती है दाम

इससे पहले अक्टूबर 2022 में भी अमूल डेयरी ने दूध के दाम अचानक 2 रुपए बढ़ा दिए थे। इसके बाद मदर डेयरी ने भी दामों में वृद्धि की थी। आमतौर पर देखा गया है की जब-जब एक कंपनी दूध के दाम बढ़ाती है तो दूसरी कंपनी भी कुछ दिनों में दामों में वृद्धि करती है। इसलिए अमूल के दाम बढ़ाने के बाद अब बहुत संभावना है की मदर डेयरी भी दूध के दाम बढ़ाये।

Tags:

Amul

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT