इंडिया न्यूज (India News),The old woman told tea the reason for being alive: अक्सर आपको चाय के फायदे कम और नुकसान ज्यादा सुनने को मिला होगा। आपने ऐसा भी सुना होगा कि चाय पीने से भूख कम लगती है। लेकिन आपको बता दें कि चाय पीने से लोगों की उम्र में भी इजाफा होता है। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि, यह बात 100 साल उम्र पूरी कर चुकी एक बूढ़ी औरत ने बताया उन्होंने बताया कि, चाय पीकर ही वह 100 साल तक जीवित रही। तो चलिए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में।
- आइरीन ने मनाया 100वां जन्मदिन
- दिनचर्या की शुरुआत हमेशा से चाय से होती है
आइरीन ने मनाया 100वां जन्मदिन
बता दें कि आइरीन स्प्रोस्टन ने कुछ दिनों पहले अपना 100वां जन्मदिन मनायी जहां पर घर परिवार और उनके दोस्त भी मौजूद रहे। लेकिन ऐसे मौकों पर लोग शैम्पेन के साथ खुशी जाहिर करते हैं जाम लगाते हैं। लेकिन इस पार्टी में इन सब से बजाएं वह अपनी पसंदीदा टायफू चाय पीकर आनंद लिया। दादी ने बताया कि, 100 साल तक के उम्र तक जीवित रहने का वह कभी नहीं सोची थी। लेकिन उन्होंने अपना बुढ़ापा रोकने में कामयाबी आखिरकार हासिल कर ही ली।
दिनचर्या की शुरुआत हमेशा से चाय से होती है
मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आइरीन ने कहा कि, मेरे दिन की शुरुआत एक कप चाय से होती है। रोजाना 8 कप चाय मै पीती हूं और खुद को ताजा और हमेशा एक्टिव महसूस करती हूं । वह आगे बताते हुए कहती हैं कि, मुझे एक शानदार परिवार और काफी अच्छे सारे दोस्त मिले हैं। जिसकी वजह से वह हमेशा खुश रहती हैं। आगे वह कहती हैं कि, कमियां तो हर इंसान में होती है लेकिन इसे आप जितना महसूस करोगे वह उतना ही कष्ट देती है। इसलिए हमेशा खुश रहना ही सही होता है।
ये भी पढ़े- गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने दी हनी सिंह को जान से मारने की धमकी