ADVERTISEMENT
होम / Top News / Andhra: तिरुपति-सिकंदराबाद वंदे भारत में आग लगने से मचा हड़कंप, शौचालय में यात्री कर रहा था धूम्रपान

Andhra: तिरुपति-सिकंदराबाद वंदे भारत में आग लगने से मचा हड़कंप, शौचालय में यात्री कर रहा था धूम्रपान

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : August 10, 2023, 3:32 am IST
ADVERTISEMENT
Andhra: तिरुपति-सिकंदराबाद वंदे भारत में आग लगने से मचा हड़कंप, शौचालय में यात्री कर रहा था धूम्रपान

India News,(इंडिया न्यूज), Vande Bharat Smoke: तिरुपति-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) में बुधवार शाम आग लगने की जानकारी सामने आते ही सूचना देने वाला अलार्म जोर से बजने लगा, जिसके बाद ट्रेन को काफी समय तक रोकना पड़ा। हालांकि, इस आग से किसी भारी नुकसान का कोई मामला सामने नही आया है।

क्या है मामला?

बता दें कि तिरुपति से सिकंदराबाद जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में बीते बुधवार को एक अनधिकृत यात्री को शौचालय में धूम्रपान करने के कारण आग का मामला सामने नही है। जिसके बाद आग लगने की सूचना देने वाला अलार्म तेज से आवाज करने लगा। इसकी जानकारी रेलवे के एक अधिकारी द्वारा दिया गया। ।

रेलवे अधिकारी के द्वारा कहा गया कि, यह घटना ट्रेन संख्या 20702 के गुडूर से गुजरने के बाद सी-13 डिब्बे में हुई। दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) जोन के विजयवाड़ा मंडल के एक अधिकारी ने बताया कि,

एक अनधिकृत यात्री तिरुपति से ट्रेन पर सवार हुआ और सी-13 कोच के शौचालय में घुस गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद यात्री ने शौचालय में धूम्रपान किया, जिसकी वजह से शौचालय में मौजूद एयरोसोल अग्निशामक यंत्र स्वचालित रूप से सक्रिय हो गया।

पांच बजे ट्रेन को मनुबोलू में रोका गया

जानकारी के लिए बता दें कि, अलार्म बजने के बाद ‘एयरोसोल’ अग्निशामक (Aerosol Fire) ने आग बुझाने के लिए पाउडर जैसा धुआं छोड़ा। जिसके बाद उस डिब्बे में बैठे यात्री घबरा गए। इसके बाद कोच के भीतर मौजूद एक आपतकालीन फोन कनेक्शन के जरिए ट्रेन के गार्ड को इसकी सूचना दी गई और ट्रेन को पांच बजे के मनुबोलू में रोका गया।

ये भी पढ़े

Tags:

vande bharat

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT