Top News

Andhra Pradesh Train Derail:14 ट्रेनें हुईं रद्द, पांच डायवर्ट, जानें पूरी लिस्ट

India News (इंडिया न्यूज), Andhra Pradesh Train Derail: विशाखापट्टनम से रायगढ़ जा रही एक पैसेंजर ट्रेन रविवार की शाम पटरी से उतर गई। यह घटना आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले की बताई जा रही है। जिसमें कम से कम 10 यात्रियों की मौत हो गई है।। बताया जा रहा है कि विजयनगरम जिले में यात्रियों को ले जा रही एक पैसेंजर ट्रेन दूसरी ट्रेन से टकरा गई। जिससे तीन बोगियां पटरी से उतर गई। साथ ही ख़बर यह भी है कि इस घटना में 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। राहत-बचाव कार्य जारी है। इस रेल हादसे के बाद इस रूट की कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। इस रूट पर फिलहाल परिचालन बंद कर दिया गया है। देखें पूरी लिस्ट।

हादसे की वजह

इस हादसे पर रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने खुलासा करते हुए कहा है कि जिस ट्रेन से टक्कर हुई उसका ड्राइवर सिग्नल मिस कर गया था। ट्रेन रेड सिग्नल पार कर आगे बढ़ गई, जिसके कारण धीमी गति से चल रही लोकल ट्रेन के साथ उसकी पीछे से टक्कर हो गई। बता दें कि इस हादसे के बाद उस रूट की कम से कम 14 ट्रेनों को रद्द करनी पड़ी। वहीं आठ ट्रेनों को आंशिक रूप से टर्मिनेट करना पड़ा, जबकि पांच ट्रेनों का रूट डायवर्ट हुआ है।

 

ये ट्रेनें हुईं रद्द

  1. 30 अक्टूबर – ट्रेन नंबर 08527 – रायपुर-विशाखापत्तनम पैसेंजर
  2. 30 अक्टूबर – विशाखापत्तनम से – ट्रेन नंबर 08528 – विशाखापत्तनम-रायपुर पैसेंजर
  3. 30 अक्टूबर – रायपुर से – ट्रेन नंबर 08527 – रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर
  4. 30 अक्टूबर – विशाखापत्तनम से – ट्रेन नंबर 08528 – विशाखापत्तनम-रायपुर पैसेंजर
  5. 30 अक्टूबर – पलासा से – पलासा-विशाखापत्तनम स्पेशल
  6. 30 अक्टूबर – पारादीप से – पारादीप-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस
  7. 30 अक्टूबर – कोरबा से – कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस
  8. 30 अक्टूबर – रायगढ़ा से – रायगढ़ा-विशाखापत्तनम पैसेंजर
  9. 30 अक्टूबर – विजयनगरम से – विजयनगरम-विशाखापत्तनम स्पेशल
  10. 30 अक्टूबर – विशाखापत्तनम से – विशाखापत्तनम-गुनुपुर स्पेशल
  11. 30 अक्टूबर – गुनुपुर से – गुनुपुर-विशाखापत्तनम स्पेशल
  12. 29 अक्टूबर – विशाखापट्टनम से – विशाखापट्टनम-कोरबा एक्सप्रेस
  13. 29 अक्टूबर – पलासा से – पलासा-विशाखापत्तनम स्पेशल
  14. 29 अक्टूबर – विशाखापत्तनम से – विशाखापत्तनम-पारादीप एक्सप्रेस

डायवर्ट हुई ट्रेनों की लिस्ट

  1. बरौनी से प्रस्थान करने वाली बरुनी-कोयंबटूर स्पेशल एक्सप्रेस – ट्रेन नंबर 03357
  2. टाटा से प्रस्थान करने वाली टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस – ट्रेन नंबर 18189
  3. भुवनेश्वर से प्रस्थान करने वाली भुवनेश्वर-सीएसटी मुंबई-कोणार्क एक्सप्रेस – ट्रेन नंबर 11020
  4. हावड़ा से प्रस्थान करने वाली हावड़ा-सिकंदराबाद फाल्कनुमा एक्सप्रेस – ट्रेन नंबर 12703
  5. हावड़ा से प्रस्थान करने वाली हावड़ा-एसवीएम बेंगुलुरु दुरंतो एक्सप्रेस – ट्रेन नंबर 12245

अपनी आंशिक यात्रा पूरी करने वाली ट्रेनों की लिस्ट

  1. ट्रेन नंबर 20809 – संबलपुर-नांदेड़ संबलपुर से प्रस्थान कर विजयनगरम तक जाएगी और विजयनगरम से संबलपुर वापस आएगी।
  2. पुरी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन पुरी-तिरुपति एक्सप्रेस (17479) बालूगांव तक जाएगी और वापस पुरी लौटेगी।
  3. विशाखापत्तनम से प्रस्थान करने वाली ट्रेन वियाशाखापत्तनम-विजयनगरम ( 07468) पेंडुर्ती तक जाएगी. आगे की यात्रा के लिए रद्द किया गया है।
  4. सीएसटी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन सीएसटी मुंबई-भुवनेश्वर कोणार्क एक्सप्रेस (11019) विशाखापत्तनम तक जाएगी।
  5. ट्रेन नंबर 11020 भुवनेश्वर-सीएसटी मुंबई विशाखापत्तनम से सीएसटी मुंबई तक चलेगी।
  6. पुरी से पुरी-चेन्नई एक्सप्रेस पलासा तक चलेगी और पुरी के लिए पैसेंजर स्पेशल के रूप में वापस लौटेगी.।यशवंतपुर से पुरी एक्सप्रेस विशाखापत्तनम तक चलेगी और विशाखापत्तनम से पुरी तक रद्द रहेगी।
  7. तिरुपति से चलने वाली तिरूपति-भुवनेश्वर एक्सप्रेस विशाखापत्तनम तक चलेगी और विशाखापत्तनम से भुवनेश्वर तक रद्द रहेगी।

यह भी पढ़ें:-

 

Reepu kumari

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

35 minutes ago