होम / Top News / अनिज विज ने 'गाँधी परिवार' को बताया फर्जी परिवार,कहा आज तय होगा इनका रिमोट कंट्रोल

अनिज विज ने 'गाँधी परिवार' को बताया फर्जी परिवार,कहा आज तय होगा इनका रिमोट कंट्रोल

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : October 19, 2022, 4:03 pm IST
ADVERTISEMENT
अनिज विज ने 'गाँधी परिवार' को बताया फर्जी परिवार,कहा आज तय होगा इनका रिमोट कंट्रोल

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने गांधी परिवार पर एकबार फिर हमला बोला है। विज ने कहा कि ये लोग गांधी नहीं हैं,ये फर्जी गाँधी हैं। इन्होंने महात्मा गांधी का नाम चुरा लिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव को लेकर भी उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि आज तय हो जाएगा कि अब गांधी परिवार का रिमोट कौन होगा।

पहले भी बोल चुके हैं हमला

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज गांधी परिवार पर पहले भी हमला बोल चुके हैं। इससे पहले भी वह कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर बड़ा बयान दे चुके हैं। विज ने कहा कि अध्यक्ष पद के लिए जितना कुछ हो रहा है, यह सब गांधी परिवार की नौटंकी हैं। पहले राजस्थान में जो हुआ उसके रचयिता और करेक्टर भी गांधी परिवार ही है।

जी-23 को बताया दगे हुए कारतूस

अनिल विज ने जी-23 के नेताओं पर भी निशाना साधते हुए कहा की ये चले हुए कारतूस बताया है। विज ने कहा कि जी 23 के नेताओं में अब दमखम नहीं रहा। इनमें नाराजगी तो है, लेकिन उसे व्यक्त करने की इनके भीतर ताकत नहीं है। इसलिए वे इकट्ठे बैठकर आपस में अपना दुखड़ा रो लेते हैं।

Tags:

Anil VijCongress President Electionmallikarjun khadgeRahul Gandhisoniya gandhi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT