होम / Top News / अनिज विज का मर्सिडीज से मोहभंग, दूसरी गाड़ी की रखी मांग

अनिज विज का मर्सिडीज से मोहभंग, दूसरी गाड़ी की रखी मांग

BY: Roshan Kumar • LAST UPDATED : December 24, 2022, 11:39 am IST
ADVERTISEMENT
अनिज विज का मर्सिडीज से मोहभंग, दूसरी गाड़ी की रखी मांग

गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था.

इंडिया न्यूज़ (चंडीगढ़, anil vij refuse to drive with marsadiz car): हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अपनी मर्सिडीज गाड़ी वापस करने की मांग की है। उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिख पर दूसरी गाड़ी देने की मांग की है।

उनकी गाड़ी केएमपी हाईवे पर हादसे पर शिकार हो गई थी। उन्होंने प्रदेश के मुख्य सचिव संजीव कौशल को पत्र लिखकर सेडान मॉडल में किसी अन्य कंपनी की दूसरी गाड़ी के लिए पत्र लिखा है।

अनिल विज भाजपा की संगठनात्मक मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए गुरुग्राम गए थे। बैठक के बाद जब वे वापस अंबाला आ रहे थे तो केएमपी पर उनकी गाड़ी मर्सिडीज बेंज ई-200 का अचानक शॉक एब्जॉर्बर टूट गया।

शॉक एब्जॉर्बर टूटते ही गाड़ी नीचे बैठ गई और चालक ने गाड़ी की स्पीड कम कर दी। इससे बड़ा हादसा टल गया। हादसे के बाद कार की जांच में पता चला कि अगला शॉकर दो हिस्सों में टूट गया था।

इस मॉडल की गाड़ी की कीमत करीब 72 से 86 लाख रुपये है और अगस्त 2021 में यह खरीदी गई थी। ऐसे में एक साल पुरानी गाड़ी का शॉकर टूटने को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। हालांकि, हादसे की वजह जानने के लिए जांच भी की जा रही है।

Tags:

accidentAnil VijHaryana

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT