इंडिया न्यूज़: (Amritpal Singh Arrest Operation) ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का प्रमुख खालिस्तानी समर्थक भगोड़ा अमृतपाल सिंह को फरार हुए लगातार पांच दिन हो चुके हैं। उसको पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है और अलग-अलग जगहों पर दबिश भी दे रही है। इसी बीच अमृतपाल सिंह की एक और फोटो सामने आई है, जिसमें वो एक मोटरगाड़ी पर बैठा नज़र आ रहा है। साथ ही इसी मोटरगाड़ी पर एक बाइक भी दिख रही है। ऐसा माना जा रहा है कि उसकी बाइक में या तो तेल खत्म हो गया होगा या वो खराब हो गई होगी।
इससे पहले बताया गया था कि जालंधर पुलिस ने वो बाइक जब्त कर ली है, जिससे अमृतपाल भागा था। जालंधर ग्रामीण के एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने जानकारी दी कि जब पुलिस पीछा कर रही थी तो अमृतपाल एक गुरुद्वारे में चला गया था और ग्रंथी को कपड़े देने के लिए मजबूर किया। उसने वहां 40 से 45 मिनट लगाए। इसके बाद उसने बाइक मंगाई और फरार हो गया। बाइक को जब्त किए जाने की जानकारी एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने दी है।
"When Police chased them,they escaped to a Gurudwara &overpowered a Granthi into giving clothes. They spent 40-45 min there. They called for bikes&escaped," SSP Jalandhar Rural, Swarandeep Singh on what transpired at Nangal Ambian Gurudwara where Amritpal Singh fled to with aides pic.twitter.com/FPIf8qWaMY
— ANI (@ANI) March 22, 2023
आपको बता दें कि मंगलवार, 21 मार्च को पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया था। संदेह जताया गया था कि अमृतपाल सिंह कपड़े बदलकर और गुलाबी पगड़ी पहनकर बाइक से भागा है। पुलिस ने एक फोटो जारी करते हुए लोगों से अपील की थी कि अगर कहीं भी फरार अमृतपाल दिखे तो तुरंत सूचना दी जाए। इसके साथ ही, भगोड़े अमृतपाल सिंह को लेकर इंटरनेशनल बॉर्डर और राज्यों में भी हाई अलर्ट है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.