इंडिया न्यूज़ (Hombale Films Released First Look Dhoomam): केजीएफ 2 और कंतारा के साथ होम्बले फिल्म्स ने दुनिया भर में दर्शकों का काफी मनोरंजन किया था। इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी उन्होंने अपना जलवा बिखेरा था और एक अलग स्टैंडर्ड को इंडस्ट्री के लिए सेट कर दिया था। अब एक बार फिर से होम्बले फिल्मों एक अनोखी फिल्म लेकर आ रहे हैं। जिसका नाम है धूमम, वही इस फिल्म में फहद फासिल और नेशनल अवॉर्ड विनर अपर्णा बालमुरली मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं और इसी सिलसिले में होम्बले फिल्मों ने धूमम का पहला लुक जारी कर दिया हैं।

होम्बले फिल्म्स ने धूमम का पहला लुक किया जारी

होम्बले फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर धूमम का पहला लुक पोस्टर के रूप में साझा किया है। जिस पर फहद फासिल और अपर्णा बालमुरली नजर आ रहे हैं। वही पोस्टर के अंदर फहद फासिल के मुहं पर टेप लगी हुई हैं। साथ ही होम्बले फिल्म्स ने कैप्शन में लिखा ‘आग के बिना धुआं नहीं होता, ये है पहली चिंगारी. पेश है #Dhoomam का फर्स्ट लुक’

क्या है फिल्म धूमम

फिल्म धूमम की बात करें तो इसको पवन कुमार डायरेक्ट करने वाले हैं। वही बता दे कि टायसन की ग्रैंड अनाउंसमेंट के बाद होम्बले फिल्म्स की तरफ से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में दूसरी फिल्म है। वही सभी फिल्म को मलयालम, कन्नड़, तमिल और तेलुगु सहित चार भाषाओं में रिलीज की जाना है। इसके अलावा होम्बले फिल्म्स सलार के साथ सबसे बड़ी फिल्म होने का दावा कर रही है और युवा जैसी पैन इंडिया फिल्में भी लानें वाली हैं।

 

ये भी पढ़े: इफ्तार पार्टी में प्रेग्नेंट सना खान के पति अनस के किस हरकत पर भड़के फैन्स?, बोले-आराम से भाई तुम्हारी पत्नी है