होम / Anurag Thakur: अनुराग ठाकुर ने एशियाई युवा और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का किया उद्घाटन कहा, "हमें खेलों को आगे बढ़ाना होगा"

Anurag Thakur: अनुराग ठाकुर ने एशियाई युवा और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का किया उद्घाटन कहा, "हमें खेलों को आगे बढ़ाना होगा"

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : July 28, 2023, 5:47 am IST
Anurag Thakur: अनुराग ठाकुर ने एशियाई युवा और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का किया उद्घाटन कहा,

Sports Minister Anurag Thakur

India News, (इंडिया न्यूज), Anurag Thakur: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को देश में पहली बार आयोजित हो रही एशियाई जूनियर और यूथ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में शुक्रवार से शुरू हो रही है। यह चैंपियनशिप 5 अगस्त तक आयोजित होने वाली है। जिसमें भारत की 30 सदस्यीय इसमें शामिल होने वाली है। अनुराग ठाकुर ने भारतीय टीम में शामिल वेटलिफ्टरों का उत्साहवर्धन किया।

खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसको लेकर कहा कि, भारत भविष्य में ओलंपिक का आयोजन करेगा और इस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। इसके लिए तैयारियां भी चल रही हैं। भारत ओलंपिक का आयोजन करना चाहता है और हम इसका बड़ा एवं भव्य आयोजन करेंगे क्योंकि भारत ने खेलों के क्षेत्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में बहुत अच्छा काम किया है और हमारे खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।

 एशियन चैम्पियनशिप करना अपने आप में बड़ी बात 

आगे कहते हैं कि, 2023 एशियन यूथ और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के आयोजन से भारत को एक बड़ा मौका मिला है। भारत सरकार लगातार चाहती है कि यहां अलग-अलग खेलों के अच्छे और बड़े आयोजन होते रहें। इस दिशा में वेटलिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा एशियन चैम्पियनशिप का आयोजन करना अपने आप में एक बड़ी बात है। यह आयोजन यहां पहली बार हुआ है।

विश्व स्तरीय सुविधाएं होगी उपलब्ध

केंद्रीय मंत्री आगे कहते हैं कि, अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष ने कहा है कि, यहां की सुविधाएं विश्व स्तरीय हैं और विश्व चैम्पियनशिप के योग्य हैं। अगर हमें खेल के क्षेत्र में महाशक्ति बनना है तो बड़े-बड़े आयोजन करने होंगे, बड़ी-बड़ी सुविधाएं देनी होंगी और खेलों को आगे बढ़ाना होगा, उसमें से एक काम आज हमने किया है।

ये भी पढ़े- Dabri Murder: डाबरी में महिला की हत्या के बाद डीसीपी हर्ष वर्धन ने कहा, आरोपी और पीड़िता की मुलाकात जिम में हुई! देखें वीडियो

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT