होम / Top News / आपको सुप्रीम कोर्ट, पुलिस और खेल विभाग पर विश्वास तो करना पड़ेगा ; पहलवानों के प्रदर्शन पर बोले अनुराग ठाकुर

आपको सुप्रीम कोर्ट, पुलिस और खेल विभाग पर विश्वास तो करना पड़ेगा ; पहलवानों के प्रदर्शन पर बोले अनुराग ठाकुर

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : May 31, 2023, 4:27 pm IST
ADVERTISEMENT
आपको सुप्रीम कोर्ट, पुलिस और खेल विभाग पर विश्वास तो करना पड़ेगा ; पहलवानों के प्रदर्शन पर बोले अनुराग ठाकुर

India News (इंडिया न्यूज़), Brij Bhushan Singh : दिल्ली: पुलिस के सूत्रों ने कहा कि अब तक भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने और पहलवानों के आरोंपो की पुष्टि करने वाला कोई सबूत अब तक नहीं मिला है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस 15 दिनों के भीतर मामले पर अपनी अंतिम रिपोर्ट दाखिल करेगी। सूत्रों ने मुताबिक, “15 दिनों के भीतर हम अदालत में अपनी रिपोर्ट दाखिल करेंगे। यह चार्जशीट या अंतिम रिपोर्ट के रूप में हो सकती है।”वहीँ इस मामले में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है।

आपको सुप्रीम कोर्ट, पुलिस और खेल विभाग पर विश्वास तो करना पड़ेगा ; अनुराग ठाकुर

आपको बता दें, पहलवानों द्वारा मेडल को गंगा में बहाने के फैसले पर अनुराग ठाकुर ने कहा है कि ‘आप(प्रदर्शन करने वाले पहलवान) जांच पूरी होने दे। आपको सुप्रीम कोर्ट, पुलिस और खेल विभाग पर विश्वास तो करना पड़ेगा। हम भी चाहते हैं कि खिलाड़ियों ने जो बात उठाई है, उसकी निष्पक्ष जांच हो और जांच के बाद उचित कार्रवाई हो।’

आरोप साबित हुए तो फांसी लगा लूंगा ; बृजभूषण

इस बीच एक सभा में ब्रजभूषण शरण सिंह ने एक सभा में कहा कि मैंने कहा था कि अगर एक भी आरोप मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं स्वयं फांसी पर लटक जाऊंगा। आज भी मैं उसी बात पर कायम हूं। 4 महीने हो गए वो मेरी फांसी चाहते हैं लेकिन सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है तो वो (पहलवान) अपना मेडल लेकर गंगा में बहाने जा रहे हैं। मुझ पर आरोप लगाने वालों गंगा में मेडल बहाने से बृज भूषण को फांसी नहीं मिलेगी। अगर तुम्हारे पास सबूत है तो न्यायलय को दो और न्यायालय मुझे फांसी देगा तो मुझे वो स्वीकार है।

Tags:

bajrang puniaBrij Bhushan Sharan SinghBrij Bhushan SinghSakshi MalikVinesh PhogatWFI Chief

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT