India News(इंडिया न्यूज़),Anurag Thakur: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर लगतार अपने बेबाक और तथ्य पूर्ण बातों के लिए चर्चा में रहे है। जिसके बाद राष्ट्रीय खेल मंत्री ने अनुराग प्रधानमंत्री मोदी के अच्छे कामों को बतातें हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए देश सर्वोपरि है और उनके नेतृत्व में पिछले नौ सालों में देश ने हर क्षेत्र में विकास देखा है। उन्होंने वर्धा में बुधवार को एक जनसभा में कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश को ईमानदार सरकार मिली है। इसके बाद 2014 के पहले खादी की स्थिति और पीएम मोदी के आह्वान के बाद उसके उत्पादन और बिक्री में हुई वृद्धि पर कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद एक दिन में 1 करोड़ 34 लाख की बिक्री हुई।
गांधी जी के सपने को किया सकार
अनुराग ठाकुर ने कहा कि, नेता अच्छा हो तो सबकुछ संभव है। गांधी जी के सपने को पीएम मोदी ने साकार किया। भाजपा के लिए देश सर्वोपरि और कांग्रेस के लिए गांधी परिवार सर्वोपरि है। यही दोनों दलों के बीच अंतर है। 2014 से पहले कोई महीना ऐसा नहीं बीता, जिसमें कोई नया घोटाला नहीं हुआ हो। उन्होंने कहा कांग्रेस के काल में कभी कॉमनवेल्थ घोटाला, कभी टूजी, कभी अगस्ता वेस्टलैंड तो कभी जीजाजी घोटाला। लेकिन नौ साल पहले नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री चुनने के बाद से देश में कोई घोटाला नहीं हुआ। पिछले नौ सालों में मोदी सरकार ने साढ़े तीन करोड़ गरीब लोगों को पक्के मकान दिए। 12 करोड़ शौचालय बनवाए । नौ करोड़ से अधिक माताओं को गैस के कनेक्शन दिए गए।
ये भी पढ़े
- WC 2023 India Schedule: विश्व कप 2023 में भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से, जानिए भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल
- ससुर ने की बहू की कुल्हाड़ी मार कर हत्या, गांव मे पसरा सनसनी का माहौल