संबंधित खबरें
सोशल मीडिया पर भूलकर भी ना करे ये काम! दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, 55 लोग गिरफ्तार, जानें वजह
up crime news: नशे में धूत पति, रोज करता था गंदा काम … पत्नी ने तीन बच्चों के साथ मिलकर उठा लिया बड़ा कदम
Landslide in Pithoragarh: अचानक से सड़क पर टूटकर गिरा पहाड़, दर्जनों वाहन फंसे, खौफनाक वीडियो आया सामने
Delhi Crime News: दिल्ली में 3 लड़कों ने कैब ड्राइवर को उतारा मौत के घाट, वजह जान उड़ जाएंगे होश
प्यार, रेप, शादी फिर कर डाला… UP पुलिस के सिपाही ने दिया ऐसा दर्द; आपबीती सुन रो पड़े कमिश्नर
Himachal Multitask Workers: काम ज्यादा और वेतन कम से परेशान मल्टीटास्क वर्कर उतरे सड़कों पर, जानें क्या है मांग
विशाखापत्तनम (AP Global Investor Summit: Karan Adani has not given information about how much Adani Group will invest in the state) : आंध्र प्रदेश में दो दिनों तक चलने वाले ग्लोबल इंवेस्टर समिट में अडाणी समूह ने दो नए सीमेंट मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट, 15,000 मेगावाट रिन्यूएबल पावर प्रोजेक्ट और एक डेटा सेंटर स्थापित करने की घोषणा की है। गैतम अडाणी के बेटे करण अडाणी ने इस समिट में भाषण के दौरान कहा कि अडाणी ग्रुप राज्य में अपनी उपस्थिति को बढ़ा कर दोगुना करना चाहती है।
करण अडाणी ने कहा कि अडाणी समूह ने राज्य में कृष्णापटनम और गंगावरम में संचालित दो बंदरगाहों की क्षमता को दोगुना करने की योजना बनाई है हालांकि अडाणी ग्रुप राज्य में कितना निवेश करेगी इस बात की जानकारी करण अडाणी ने नहीं दी है। माना जा रहा है कि यह निवेश राज्य में पहले से निवेश किए गए 20,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का ही होगा। पिछले निवेश में 18,000 से अधिक प्रत्यक्ष और 54,000 अप्रत्यक्ष रोजगार मिले थे।
अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड के सीईओ करण अडाणी ने कहा कि समूह कडप्पा और नादिकुडी में प्रति वर्ष 10 मिलियन टन की कुल क्षमता के साथ सीमेंट प्लांट स्थापित करेगा और साथ ही साथ विशाखापत्तनम में 400 मेगावाट डेटा सेंटर भी स्थापित करेगा।
करण अडाणी ने कहा कि वर्तमान में, अडाणी समूह राज्य में दो सबसे बड़े निजी बंदरगाहों – कृष्णापटनम और गंगावरम का संचालन करता है, जिसकी कुल क्षमता सालाना 100 मिलियन टन है। करण अडाणी ने कहा “कृष्णापट्टनम और गंगावरम में औद्योगिक क्लस्टर विकसित करके और उद्योगों को आकर्षित करके, हम रसद लागत को भारी रूप से कम करने में सक्षम होंगे, इस प्रकार ये उद्योग विश्व स्तर पर कहीं अधिक प्रतिस्पर्धी बनेंगे।” हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से हुए अडाणी ग्रुप को नुकसान के बाद ग्लोबल समिट में अडाणी परिवार की यह पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी। आपको बता दें कि गौतम अडाणी ने इस समिट में हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन पिछले महीने यूपी में हुए ग्लोबल समिट का गौतम अडाणी ने हिस्सा लिया था।
ये भी पढ़ें :- AP Global Investor Summit: आंध्र प्रदेश में रिलायंस 10 गीगावाट सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट में करेगी निवेश, मुकेश अंबानी ने कि घोषणा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.