संबंधित खबरें
Jaipur News: PM मोदी की योजना से महिलाएं लिख रही सफलता की कहानी, इस मेले में दिखी इसकी झलक
Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली में बड़ा हादसा, 3 साल की बच्ची बोरवेल गिरी, मौके पर पहुंचा प्रशासन
Sawai Madhopur News: रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से आई बुरी खबर, इन हालातों में मिला युवा बाघ टी 2309 का शव
Sadhvi Prachi Statement: इस साध्वी ने सलमान पर लगाया बड़ा आरोप, लॉरेंस के समर्थन में बोलीं- मासूम बच्चा है
Sushila Meena Viral Cricketer: आखिर कौन है सुशीला, जिसकी बॉलिंग के दिवाने हुए सचिन तेंदुलकर, जहीर खान से की तुलना
Kota Mahotsav 2024: पर्यटन को लगेंगे पंख, कोटा की धरती पर होगा रंगों का संगम, 25 दिसंबर तक चलेगा कोटा महोत्सव
अरुणाचल। चीन से सटे भारतीय सीमा LAC पर सैन्य बलों की सक्रियता बढ़ा दी गई है। बीते शनिवार को सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे(General Manoj Pandey) पूर्वी कमान मुख्यालय का दौरा करने पहुंचे। सेना प्रमुख ने अरुणाचल और सिक्किम से लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा(LAC ) का दौरा कर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। बता दें, सेना प्रमुख का यह दौरा दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प के करीब डेढ़ महीने बाद किया गया है।
अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पूर्वी कमान के कोलकाता मुख्यालय के वरिष्ठ कमांडरों ने सेना प्रमुख को सैनिकों की तैनाती सहित विभिन्न परिचालन मामलों के बारे में जानकारी दी। पूर्वी कमान अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम सेक्टर में एलएसी की निगरानी करती है। सेना ने कहा कि जनरल पांडे ने प्रोफेशनलिज्म का पालन करने और कर्तव्य के प्रति समर्पण के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए सैन्य अधिकारियों और सैनिकों की सराहना की।
वहीं, अरुणाचल प्रदेश में एलएसी पर चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारतीय वायुसेना आगामी दिनों में बड़े हवाई युद्धाभ्यास करने की योजना पर कार्य कर रही है। जानकारी के अनुसार यह अभ्यास पूर्वी वायु कमान करेगी। सूत्रों ने शनिवार को बताया कि ‘पूर्वी आकाश’ अभ्यास में राफेल और एसयू-30एमकेआई विमान सहित वायुसेना के अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान शामिल हो सकते हैं। भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी ने कहा कि पूर्वी वायु कमान फरवरी के पहले सप्ताह के दौरान अपने वार्षिक कमान-स्तरीय अभ्यास का आयोजन करेगी।
General Manoj Pande, #COAS visited HQ #EasternCommand #Kolkata and was briefed on operational preparedness & prevailing security situation. #COAS interacted with the officers & troops and appreciated them for high standards of professionalism & devotion to duty. #IndianArmy pic.twitter.com/vMsQXutOQ2
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) January 21, 2023
उधर दूसरी ओर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी भारतीय सीमा से सटे तैयारियों का जायजा लेने के लिए पिछले दिनों सैन्य अधिकारियों से साथ बैठक की है। बता दें कि हाल के दिनों में भारत और चीन सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच कई राउंड की बैठक की जा चुकी है। हालांकि, इसके बावजूद एलएसी पर तनाव में कोई खास कमी नहीं देखी गई है। हाल के दिनों में सेना प्रमुख ने एलएसी के स्थितियों को जिक्र कर कहा कि चीन से सटे सीमा पर स्थिति फिलहाल स्थिर है लेकिन यह कभी भी बदल सकती है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.