संबंधित खबरें
Jammu and Kashmir: बडगाम में खाई में गिरी BSF जवानों की बस, 4 जवान शहीद, 32 घायल
मेरठ में बड़ा हादसा, तीन मंजिला मकान गिरने से कई घायल, मलबे में दबे पशु
किस दिन होगा केजरीवाल की किस्मत का फैसला? इस घोटाले में काट रहे हैं सजा
No Horn Please: हिमचाल सरकार का बड़ा फैसला, प्रेशर हॉर्न बजाने पर वाहन उठा लेगी पुलिस
Himachal News: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छे दिन! जानें पूरी खबर
Rajasthan: चेतन शर्मा का इंडिया की अंडर-19 टीम में चयन, किराए के मकान में रहने के लिए नहीं थे पैसे
इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली जल बोर्ड के वाइस चेयरमेन सौरभ भारद्वाज ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल पर निशाना साधा। आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल के निर्देश को ‘नया प्रेम पत्र’ करार दिया। पत्रकारों से बातचीत में भारद्वाज ने कहा, “अपनी कुछ पुरानी आदतों में डूबी बीजेपी ने एलजी को एक और लेटर भेजा है। जैसे जैसे वैलेंटाइन पास आएगा, उसके लव लेटर और बढ़ते जाएंगे।”
उन्होंने कहा, ‘बीजेपी बौखला गई है कि हम एक राष्ट्रीय पार्टी बन गए हैं और एमसीडी में उससे सत्ता छीन ली है। एलजी साहब सब कुछ बीजेपी के इशारे पर कर रहे हैं और इससे दिल्ली के लोगों को परेशानी हो रही है। दिल्ली के लोग जितने चिंतित हैं, उतने ही खुश हैं।’
भारद्वाज ने दावा किया, ‘‘ भाजपा, हमारे एक राष्ट्रीय पार्टी बनने और एमसीडी से उन्हें सत्ता से बाहर करने के कारण घबरा गई है। उपराज्यपाल साहब सब कुछ भाजपा के निर्देशों पर कर रहे हैं और इससे दिल्ली के लोगों को परेशानी हो रही है। दिल्ली के लोगों की चिंता जितनी बढ़ती है, भाजपा उतनी खुश होती है।’’
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, ‘‘ दिल्ली के उपराज्यपाल के पास कोई अधिकार नहीं है। वह ऐसे कोई निर्देश जारी नहीं कर सकते। यह कानून के अनुरूप नहीं हैं। अन्य राज्यों की सरकारें भी विज्ञापन जारी करती हैं। भाजपा की विभिन्न राज्य सरकारों ने भी विज्ञापन जारी किए जो यहां प्रकाशित हुए हैं। हम पूछना चाहते हैं कि विज्ञापनों पर खर्च किए गए 22,000 करोड़ रुपये उनसे कब वसूल किए जाएंगे? जब उनसे पैसा वसूल कर लिया जाएगा, तब हम भी 97 करोड़ रुपये दे देंगे।’’
बिना Power के ही LG Ilegal Order पास कर रहे हैं-
Delhi Govt के Advertisment बाहर कैसे छप रहे हैं?
वहीं BJP शासित राज्यों Gujarat, Karnataka, MP, Haryana, UP, Assam ने करीब 22000 Crore के Ads बाहरी राज्यों में दिए हैं
JP Nadda जी बताएं- BJP ये 22000 Cr कब देगी?
–@Saurabh_MLAgk pic.twitter.com/iepY77JPjH
— AAP (@AamAadmiParty) December 20, 2022
जानकारी दें , प्रेस कॉन्फ्रेंस में सौरभ भारद्वाज ने भाजपा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘बुजुर्गों की पेंशन कई-कई महीनों तक रोकी जा रही है। जल बोर्ड का पैसा कई-कई महीने रोका जा रहा है।’ उन्होंने कहा कि एलजी साहब के पास कोई ऐसी पावर नहीं है जो वो ऐसे आदेश पारित करेंगे। एलजी साहब वही करते हैं, जो बीजेपी कहती है। एलजी साहब को कोई कानून की समझ नहीं हैं। अब यह बात साफ होती जा रही है कि बीजेपी का सीधा झगड़ा दिल्ली की जनता से है। यह बीजेपी बनाम दिल्ली की जनता की लड़ाई हो गई है।’
Hospitals के Data Entry Operator की Salary और DJB का भी पैसा कई महीनों तक जानबूझकर रोका गया।
जिसकी वजह से DJB के कई ठेकेदार काम रोक कर चले गए।
विधवा-विकलांग-बुजर्गों की Pension भी रोकी गई।
दिल्लीवालों को परेशान करने वाले ऐसे Officers पर LG सख़्त Action लें।
– @Saurabh_MLAgk pic.twitter.com/riAFCYA66T
— AAP (@AamAadmiParty) December 20, 2022
सौरभ भारद्वाज ने ये भी कहा, ‘कई साल पहले जो दफन हो चुका मामला था, उसको हेडलाइन बनाकर यह कोशिश की जा रही है, जिससे दिल्ली के काम रोके जा सके। मैं कह रहा हूं कि एलजी साहब और बीजेपी कितनी भी कोशिश कर लें, आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन गई है और अब आगे बढ़ती रहेगी।’
3 महीनों से Mohalla Clinics के Doctors-Staff की Salary, Tests करने वाली Companies का पैसा रोका
Health Department के पास ₹70 Crore मौजूद था, जबकि Salary के लिए ₹13 Cr चाहिए थे
Finance Secretary आशीष चंद्र वर्मा ने जानबूझकर देरी की ताकि दवाई, Test रोके जा सकें
–@Saurabh_MLAgk pic.twitter.com/RvUOmk8MrN
— AAP (@AamAadmiParty) December 20, 2022
जानकारी दें, दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने मुख्य सचिव को सरकारी विज्ञापनों की आड़ में राजनीतिक विज्ञापन प्रकाशित करने के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) से 97 करोड़ रुपये वसूलने का निर्देश दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.