ADVERTISEMENT
होम / Top News / UCC को लेकर ओवैसी ने विपक्ष से पूछा सवाल, कहा- 'बीजेपी जो एजेंडा सेट करेंगे, उसी पर आप चलेंगे?'

UCC को लेकर ओवैसी ने विपक्ष से पूछा सवाल, कहा- 'बीजेपी जो एजेंडा सेट करेंगे, उसी पर आप चलेंगे?'

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : July 15, 2023, 3:27 pm IST
ADVERTISEMENT
UCC को लेकर ओवैसी ने विपक्ष से पूछा सवाल, कहा- 'बीजेपी जो एजेंडा सेट करेंगे, उसी पर आप चलेंगे?'

Uniform Civil Code

India News (इंडिया न्यूज़), Uniform Civil Code, नई दिल्ली: देश में समान नागरिक संहिता यानी कि UCC को लागू करने को लेकर बहस तेज हो गई है। AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी यूसीसी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर लगातार हमलावर हो रहे हैं। जिसके बाद अब ओवैसी ने UCC को लेकर विपक्षी दलों को भी घेरा है। उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियों को बीजेपी और खुद में फर्क दिखाना होगा।

हमारी पार्टी यूसीसी का विरोध करेगी- ओवैसी

न्यूज एजेंसी ANI से बात कर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “हमारी पार्टी यूसीसी का विरोध करेगी। यूसीसी के नाम पर बहुसंख्यक के मत को हमारे ऊपर थोपा जा रहा है। विपक्षी पार्टियों को लेकर उन्होंने कहा अगर आप (विपक्षी पार्टियां) बीजेपी को हराना चाहते हैं तो आपको फर्क दिखाना होगा। क्या बीजेपी जो एजेंडा सेट करेंगे, उसी पर आप चलेंगे।”

“हम चाह रहे हैं 2024 में नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री न बनें”

विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “बड़े-बड़े चौधरियों का क्लब है, उसमें ओवैसी जैसे अछूत का तो साया भी नहीं पड़ सकता। हम भी बीजेपी को हराना चाह रहे हैं। हम चाह रहे हैं कि 2024 में नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री न बनें।”

ओवैसी ने की तेलंगाना सीएम की तारीफ

इसके साथ ही तेलंगाना सीएम केसीआर की ओवैसी ने जमकर तारीफ की। इसके साथ ही उन्हें बैठक में न बुलाने पर विपक्षी पार्टियों की कड़ी आलोचना की। AIMIM प्रमुख ने कहा, “इन्होंने हमारे सीएम (केसीआर) को नहीं बुलाया। वो कोई मामूली आदमी हैं? वो सियासत के बड़े खिलाड़ी हैं।”

Also Read: 

Tags:

AIMIMAsaduddin OwaisiIndia newsuccucc in indiauniform civil codeअसदुद्दीन ओवैसीएआईएमआईएमयूसीसीसमान नागरिक संहिता

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT