India News (इंडिया न्यूज), Ashwini Vaishnaw: फेस्टीवल सीजन शुरु हो चुका है। महापर्व छठ की शुरुआत होने में केवल कुछ घंटे का समय बचा है। ऐसे में लोगों अपने घर आने की कोशिश कर रहे हैं। जिसके लिए रेलवे द्वारा पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए कई स्पेशल गाड़ियां चलाई जा रही है। इसी बीच रेल विभाग के द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लेने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे और यात्रियों से बातचीत की है।

विशेष ट्रेन की व्यवस्था

पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि “इस साल विशेष त्योहार के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई है। पिछले कई महीनों से प्लनिंग की जा रही थी पिछले वर्ष से करीब 3 गुना ट्रेन की व्यवस्था की गई है। पुलिस और डॉक्टर्स तैनात हैं, पूरी व्यवस्था की गई है। यात्री संतुष्ट हैं” हालांकि आपको बता दें बीते दिन (बुधवार) को दिल्ली -दरभंगा ट्रेन में आग लग गई थी

Also Read: