ADVERTISEMENT
होम / Top News / Asian Weightlifting: मिजोरम के भारोत्तोलक जेरेमी लालरिनुंगा ने जीता रजत पदक

Asian Weightlifting: मिजोरम के भारोत्तोलक जेरेमी लालरिनुंगा ने जीता रजत पदक

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : May 7, 2023, 10:22 pm IST
ADVERTISEMENT
Asian Weightlifting: मिजोरम के भारोत्तोलक जेरेमी लालरिनुंगा ने जीता रजत पदक

इंडिया न्यूज(India News): भारतीय खिलीड़ी भारोत्तोलक जेरेमी लालरिनुंगा ने रविवार को कोरिया के जिंजू में एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप में पुरुषों के 67 किग्रा भारवर्ग के स्नैच में रजत पदक जीता। बता दे भारोत्तोलक जेरेमी 20 वर्ष के हैं। वह क्लीन एवं जर्क में  तीनों प्रयासों में नाकाम रहे जिससे कुल योग में जगह नहीं बना सके। राष्ट्रमंडल खेल 2022 के बाद अपने पहले टूर्नामेंट में भाग ले रहे जेरेमी 12 भारोत्तोलकों के बीच अकेले ऐसे खिलाड़ी रहे जो अपनी स्पर्धा पूरी नहीं कर पाए। उनका यह भारवर्ग हालांकि ओलंपिक का हिस्सा नहीं है।

  • अपने पहले दो प्रयासों में नहीं उठा पाए 165 किग्रा वजन 
  • भारत के अब तक दो पदक
141 किग्रा भार उठाकर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी की

जेरेमी ने स्नैच में 141 किग्रा भार उठाकर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी की और रजत पदक जीता। वह क्लीन एवं जर्क में अपने पहले दो प्रयासों में 165 किग्रा वजन नहीं उठा पाए। यूथ ओलंपिक के चैंपियन जेरेमी ने तीसरे प्रयास के लिए वजन बढ़ाकर 168 किग्रा कर दिया लेकिन वह इसे उठाने में भी असफल रहे। यह भार उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से दो किलो अधिक था। स्नैच तथा क्लीन एवं जर्क के कुल छह प्रयासों में जेरेमी केवल दो बार ही सफल रहे। बिंदियारानी देवी ने शनिवार को महिलाओं के 55 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीतकर भारत का खाता खोला था। इस तरह भारत के अब तक दो पदक हो गए हैं।

स्नैच राउंड में किया कमाल
स्नैच में अपने पहले प्रयास में वह 137 किग्रा वजन नहीं उठा पाए लेकिन अगले प्रयास में उन्होंने इतना भार सफलतापूर्वक उठाया। इसके बाद तीसरे प्रयास में उन्होंने 141 किलो वजन उठाकर इस वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया।

चीन के हे यूजी ने जीता स्वर्ण पदक 
चीन के हे यूजी ने 320 किग्रा (147 किग्रा + 173 किग्रा) वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता जबकि कोरिया के ली सांग्योन ने 314 किग्रा (139 किग्रा + 175 किग्रा) और उज्बेकिस्तान के एर्गाशेव अधखमजोन ने 312 किग्रा (138 किग्रा + 174 किग्रा) वजन उठाकर क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीते।

Tags:

Sports Hindi NewsSports news in hindiweightlifting

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT