ADVERTISEMENT
होम / Top News / Asind Crime New: पुलिस ने मांगी 3 लाख की रिश्वत, पैसे लेने पहुंचा स्टूडेंट, SHO और कांस्टेबल फरार

Asind Crime New: पुलिस ने मांगी 3 लाख की रिश्वत, पैसे लेने पहुंचा स्टूडेंट, SHO और कांस्टेबल फरार

BY: Nikita Chauhan • LAST UPDATED : December 24, 2024, 12:07 pm IST
ADVERTISEMENT
Asind Crime New: पुलिस ने मांगी 3 लाख की रिश्वत, पैसे लेने पहुंचा स्टूडेंट, SHO और कांस्टेबल फरार

Asind Crime

India News (इंडिया न्यूज), Asind Crime New: राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा जिले में स्थित आसींद तीसरा सबसे बड़ा शहर हैं।
आसींद विधानसभा क्षेत्र के बदनोर में आज अजमेर एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, बदनोर थाने में तैनात थाना अधिकारी नारायण सिंह चारण और कांस्टेबल अशोक ढाका ने एक NDPS मामले की जांच में आरोपियों को जांच में ढिलाई बरतने को लेकर 3 लाख की मांग की, जिसके चलते मामला 1 लाख पर आकर टिका।

Udaipur Accident: नगर निगम बस की चपेट में आया युवक, बाल-बाल बची जान, लोगों ने सुनाई खरीखोटी

कांस्टेबल की जगह पैसे लेने पहुंचा छात्र

लेकिन, परिजनों ने अजमेर एसीबी में शिकायत की, जिसका सत्यापन करते हुए अजमेर एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए चिन्हित स्थान पर परिवादी से पैसे लेने के लिए कांस्टेबल को फोन किया। कांस्टेबल ने अपने परिचित युवक एक स्टूडेंट को परिवार से पैसे लेने के लिए भेज दिया और जैसे ही पैसे लेने लगा तो अजमेर एसीबी टीम ने उसे दबोच लिया, जिस पर ट्रेप हुआ व्यक्ति कांस्टेबल न होकर स्टूडेंट निकला।

Bhankrota Fire Accident: फर्नीचर फैक्ट्री में देर रात लगी आग, अंदर सो रहे थे मजदूर, घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू

SHO और कांस्टेबल फरार

इस मामले को लेकर एसीबी की टीम बदनौर थाने पर पहुंची, लेकिन कांस्टेबल और एसएचओ दोनों नहीं मिले और एसीबी की टीम ने दोनों के निवास स्थान पर भी तलाशी ली, लेकिन दोनों वहां भी नहीं मिले। एसीबी टीम के अधिकारी राजेश वर्मा का कहना है कि दोनों की तलाश लगतार जारी है।

Tags:

Crime New:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT