असम के सीएम हिमंत सरमा सुर्खियों में हैं वजह है। सरकारी अधिकारियों की 14 घंटे की लंबी बैठक। बता दें इस बैठक में राज्य के सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौजूद थे। बुधवार को हुई इस बैठक में असम के ‘शिवाजी’ कह जाने वाले वीर लचित बोरफुकन की 400 वीं जयंती कार्यक्रमों की तैयारी पर मंथन हुआ। इसके अलावा असम में मादक पदार्थों और पशु तस्करी के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान छेड़ने पर भी चर्चा हुई।
#WATCH | Assam CM Himanta Biswa Sarma chaired a 14-hour-long meeting of SPs & District Magistrates, yesterday. Agenda was Lachit Borphukan's 400th birth anniversary, a district-wise fight against drugs & illegal cattle smuggling amongst others. pic.twitter.com/QvWsYwuxWq
— ANI (@ANI) November 3, 2022
बता दें कि पिछले कुछ समय से असम में ड्रग्स तस्करी के मामले तेजी से बढ़े हैं वहीं पुलिस ने भी अच्छा काम करते हुए इसे असफल किया है। हाल ही में असम के कार्बी आंगलोंग में 15 करोड़ रुपये का ड्रग्स जब्त हुई इसमें दो तस्कर गिरफ्तार किए गए। असम पुलिस ने कार्बी आंगलोंग जिले में 15 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित दवाओं की एक खेप जब्त की। इसके साथ ही पुलिस ने दो मादक पदार्थों के तस्करों को भी गिरफ्तार किया। मादक पदार्थ मणिपुर से आ रहे वाहन से जब्त किया गया था
24 नवंबर को दिल्ली में समारोह
गौरतलब है वीर लचित बोरफुकन अहोम साम्राज्य के सेनापति थे। 24 नवंबर को उनकी 400वीं जयंती पर असम सरकार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और राज्य में बड़े स्तर पर समारोह आयोजित करेगी। बोरफुकन ने मुगल सेना को कई बार असम में प्रवेश से सफलतापूर्वक रोका था।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को कहा था कि नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 23 नवंबर से दो दिवसीय समारोह होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियां और एक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी और प्रधानमंत्री मोदी 24 नवंबर को बोरफुकन पर एक पुस्तक राष्ट्र को समर्पित करेंगे। शाह लाचित पर एक वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग का उद्घाटन करेंगे। अनेक क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टेलीविजन चैनलों पर बाद में फिल्म दिखाई जाएगी।
ये भी पढ़ें – Elon Musk 3000 से ज्यादा ट्विटर इंक के कर्मियों को दिखा सकते हैं बाहर का रास्ता
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.