ईवी निर्माता ने कई कंपनियों के साथ की साझेदारी
इसको लेकर ईवी निर्माता ने कई lenders, banks, and NBFCs के साथ साझेदारी जिसमें आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस लिमिटेड, एक्सिस बैंक, हीरो फिनकॉर्प और चोलामंडलम फाइनेंस के साथ साझेदारी शामिल है।
3 अगस्त को होगी 450S स्कूटर लॉन्च
बता दें कि, कंपनी 3 अगस्त, 2023 को अपने अधिक किफायती वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, 450S को लॉन्च करने जा रही है। जिसमें इसे 1.3 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया जाएगा। यह काफा शानदार स्कूटर है। इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एलसीडी/टीएफटी डैश भी है।
एथर 450S की कीमत 450x से कम रहेगी
वही फेम-2 सब्सिडी में हुई कटौती के कारण कंपनी को नया वेरिएंट में भी लाया गया है। क्योंकि सब्सिडी में कटौती के कारण Ather 450X की कीमतों में 30 हजार तक बढ़ाया गया है। एथर 450S की कीमत 450x से कम रहेगी और उम्मीद की जा रही है कि 450S की कीमत 1 लाख 30 हजार रुपये के आस-पास रहेगी।
ये भी पढ़े- Battery: इलेक्ट्रिक वाहनों में इस बैटरी का किया जाता है इस्तेमाल, बैटरी बदलते समय रखें इन बातों का ध्यान