होम / Ather 450S: एथर जल्द ही करेगी अपनी नयी स्कूटर लॉन्च,जानिए क्या होगी इसकी कीमत

Ather 450S: एथर जल्द ही करेगी अपनी नयी स्कूटर लॉन्च,जानिए क्या होगी इसकी कीमत

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : July 15, 2023, 4:36 am IST
India News (इंडिया न्यूज), Ather 450S: भारत के बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों का डिमांड काफी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है और जल्द इलेक्ट्रिक वाहनों का विस्तार हर क्षेत्रों में हो जाएगा। वही हाल ही के दिनों में इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने को बढ़ावा देने के लिए पांच साल की लोन प्लान की घोषणा होने के बाद, बेंगलुरु स्थापित स्टार्टअप एथर एनर्जी के द्वार घोषणा की गई जिसमें ग्राहक अब अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए 100 प्रतिशत तक फाइनेंसिंग का लाभ आसानी से उठा सकते हैं।

ईवी निर्माता ने कई कंपनियों के साथ की साझेदारी 

इसको लेकर ईवी निर्माता ने कई lenders, banks, and NBFCs के साथ साझेदारी जिसमें आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस लिमिटेड, एक्सिस बैंक, हीरो फिनकॉर्प और चोलामंडलम फाइनेंस के साथ साझेदारी शामिल है।

3 अगस्त को होगी  450S स्कूटर लॉन्च

बता दें कि, कंपनी 3 अगस्त, 2023 को अपने अधिक किफायती  वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, 450S को लॉन्च करने जा रही है। जिसमें इसे 1.3 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया जाएगा। यह काफा शानदार स्कूटर है। इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एलसीडी/टीएफटी डैश भी है।

एथर 450S की कीमत 450x से कम  रहेगी

वही फेम-2 सब्सिडी में हुई कटौती के कारण कंपनी को नया वेरिएंट में भी लाया गया है। क्योंकि सब्सिडी में कटौती के कारण Ather 450X की कीमतों में 30 हजार तक बढ़ाया गया है। एथर 450S की कीमत 450x से कम  रहेगी और उम्मीद की जा रही है कि 450S की कीमत 1 लाख 30 हजार रुपये के आस-पास रहेगी।

ये भी पढ़े-  Battery: इलेक्ट्रिक वाहनों में इस बैटरी का किया जाता है इस्तेमाल, बैटरी बदलते समय रखें इन बातों का ध्यान

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.