Atique Ahmed Wife: उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद के परिवार वालों को एक और बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है। यूपी की सत्तारूढ़ पार्टी यानि योगी सरकार ने अतीक के बेटे असद अहमद और उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन को भी आरोपी घोषित कर दिया है। यह सभी अभी फरार चल रहे हैं। पुलिस इन सब की तलाश कर रही है।
बसपा ने घोषित किया था उम्मीदवार
इस बीच खबर आई है कि मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के प्रयागराज मेयर पद के उम्मीदवारी का टिकट काट दिया है। खबर आ रही है कि अब बसपा प्रयागराज से किसी अन्य प्रत्याशी को मेयर चुनाव में उतारेगी। इससे पहले मायावती ने शाइस्ता को प्रयागराज से मेयर प्रत्याशी घोषित किया था लेकिन अतीक का खुलासा होने के बाद मायावती ने शाइस्ता का उम्मीदवार टिकट काट दिया है।
यूपी निकाय चुनाव का हुआ ऐलान
वहीं गुरुवार देर शाम चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए ऐलान किया। इसके बाद सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी थी। लेकिन अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन का टिकट काट दिया।
ये भी पढ़ें: दोस्त को घर बुलाकर कपल ने की हत्या, जानें क्या है वजह