होम / Top News / आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज को अरविंद केजरीवाल सरकार के कैबिनेट में बनाया गया मंत्री

आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज को अरविंद केजरीवाल सरकार के कैबिनेट में बनाया गया मंत्री

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : March 7, 2023, 6:34 pm IST
ADVERTISEMENT
आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज को अरविंद केजरीवाल सरकार के कैबिनेट में बनाया गया मंत्री

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ विधायक आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज को अरविंद केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई। मंत्रालय ने बताया, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री की सलाह पर देश की राष्ट्रपति ने आतिशी और सौरभ भारद्वाज को दिल्ली कैबिनेट में मंत्रियों के रूप में नियुक्त किया।

भारद्वाज वर्तमान में AAP के राष्ट्रीय प्रवक्ता

सौरभ भारद्वाज वर्तमान में AAP के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। ग्रेटर कैलाश से विधायक भारद्वाज केजरीवाल सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री भी थे। वहीं कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली आतिशी, सिसोदिया के शिक्षा दल की प्रमुख सदस्य रही हैं। उन्होंने पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से 2019 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, हांलाकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के गौतम गंभीर के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा

उधर दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार में ताकतवर नेता में शुमार किए जाने वाले मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूर कर लिया है। भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से जेल में बंद सिसोदिया और जैन ने 28 फरवरी को अरविंद केजरीवाल कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। इसे लेकर गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार किया।’

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT