संबंधित खबरें
Give Up Abhiyan: सावधान! 31 जनवरी तक अगर नहीं हटवाया इस योजना से अपना नाम तो होगी कानूनी कार्रवाई
Madhya Pradesh News: नींद में था परिवार, तभी झोपड़ी में लगी आग, 3 लोग जलकर हुए राख
Vinay Saxena Vs Atishi: आखिर ऐसा क्या हुआ! जो CM आतिशी ने LG को कहा धन्यवाद
Fake army officer: सेना का फर्जी अफसर बन विदेशी महिला के साथ कांड…फिर शर्मसार हुई ताज नगरी
UP News: अखिलेश यादव ने खेला बड़ा दाव, घर-घर पहुंचा PDA का पर्चा, अंबेडकर विवाद में नया मोड़
Kuno National Park: कुनो नेशनल पार्क से फिर फरार हुआ चीता, वीडियो आया सामने, लोगों में दहशत का माहौल
Ramdev Baba: योगगुरु बाबा रामदेव अक्सर सुर्खियों में रहते है. एक वक्त था जब राम देव बाबा अपने योग को लेकर चर्चा का विषय बनते थे, लेकिन बाद में अपने कारोबार को लेकर भी सुर्खियों में आ गए थे, वहीं अब बाबा राम देव अपने एक आपत्तिजनक बयान को लेकर ट्रोल हो रहे है।
बता दें कि बाबा रामदेव ने महिलाओं के कपड़े को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। ठाणे में एक कार्यक्रम के दौरान बाबा ने कहा कि महिलाएं साड़ी पहनकर भी अच्छी लगती हैं और सलवार कमीज पहन कर भी अच्छे लगते हैं.मेरी राय में बिना कुछ पहने भी अच्छे लगते हैं। इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस भी मौजूद थीं।
बता दें कि ठाणे के एक इवेंट में महिलाएं योग के लिए ड्रेस लेकर आई थीं. उस कार्यक्रम में रामदेव बाबा और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस भी पहुंचे थे. जहां बाबा ने महिलाओं को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया है. बता दें कि इवेंट में जब महिलाओं के आमसभा का आयोजन किया गया। जिसके लिए महिलाएं साड़ियां लेकर आई थीं। कार्यक्रम के तहत सुबह योग विज्ञान शिविर आयोजित किया गया, महिलाओं के लिए योग प्रशिक्षण गतिविधियों का आयोजन तो हुआ लेकिन फिर तुरंत महिलाओं के लिए सभा शुरू कर दी गई थी। इसलिए महिलाओं को साड़ी पहनने का मौका ही नहीं मिला, जहां बाबा रामदेव महिलाओं के लिए बहुत कुछ बोलते नजर आए।
#WATCH Ramdev Baba made objectionable remarks about women said, "Women look good even if they do not wear anything"#RamdevBaba #women #WomensRights #sexist #Objectifyingwomen pic.twitter.com/f9iZUV9kj3
— Ashmita Chhabria (@ChhabriaAshmita) November 25, 2022
सभा में बाबा रामदेव ने कहते हुए मजर आए की , साड़ी पहनने नहीं मिली तो कोई समस्या नहीं है.अब घर जाकर साड़ी पहनिए. रामदेव ने आगे कहा कि महिलाएं साड़ी में अच्छी लगती हैं, अमृता फडणवीस की तरह ड्रेस (सलवार सूट) में भी महिलाएं अच्छी लगती हैं.. और मेरी नजर में वो बिना कुछ पहने भी अच्छी लगती हैं।
इस कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने अमृता फडणवीस की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, अमृता फडणवीस को युवा बने रहने का इतना जुनून है कि मुझे लगता है कि वह कभी भी 100 साल की बूढ़ी औरत नहीं होंगी। क्योंकि वे बहुत हिसाब से अन्न खाती हैं। खुश रहती हैं, जब देखों वे बच्चों की तरह मुस्कुराती रहती हैं। अमृता फडणवीस के चेहरे पर जिस तरह की मुस्कान है, मैं सबके चेहरे पर वैसी ही मुस्कान देखना चाहता हूं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.