इंडिया न्यूज़:(Viral video) सोशल मीडिया पर हमें आये दिन कुछ न कुछ नई चीजें देखने को मिलती रहती है। सोशल मीडिया पर अक्सर देखने को मिलता है जिसमे कभी जानवर इंसानों को मारते हुए नजर आता हैं, तो कभी इंसान जानवरों को । ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देख यूजर्स मे कही गुस्सा दिख रहा तो, कही उन्हे ये देख मजे भी आ रहा है। वायरल इस वीडियो में एक इंसान बेजुबान जानवर से उलझ रहा है और उसे बेवजह परेशान भी कर रहा है। तो आइए जानते हैं वीडियो के पूरे मामले के बारे में।
- बकरे को कर रहा है परेशान
- वीडियो पर खूब लाइक और शेयर मिले
बकरे को कर रहा है परेशान
दरअसल इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में सफेद रंग की कमीज और लुंगी पहने एक व्यक्ति जबरदस्ती एक बकरे को काफी परेशान करते हुए नजर आ रहा है। इस दौरान शख्स जमीन पर गिरता भी है, लेकिन फिर उठ कर उससे लड़ने लगता है। बकरे की सिंग पकड़कर उसे गिराने की बार- बार कोशिश करता है।
वीडियो पर खूब लाइक और शेयर मिले
जब व्यक्ति बकरे को जमीन पर न गिरा सका तो अंत मे वह बकरे को छोड़कर जाने लगता है, लेकिन व्यक्ति जैसे ही आगे बढ़ता है, बकरा फिर वापस आकर शख्स को इतनी जोर से पीछे से टक्कर मारता है, कि व्यक्ति जमीन पर गिर जाता है। इसे देख यूजर्स को खूब मजे आए। लोग इस विडियो को खुब कमेंट,लाइक और खूब शेयर भी कर रहे हैं।
ये भी पढ़े- हथिनी ने अपने बच्चे को बचाया खतरे से, मगरमच्छ को इतना पटका की तालाब छोड़कर भागना पड़ गया पानी के राजा को