India News (इंडिया न्यूज़), Asia Cup Bangladesh vs Sri Lanka 2023: एशिया कप के हुए दूसरे मैच में गुरुवार (31 अगस्त) को श्रीलंका ने बांग्लादेश को पछाड़ दिया है। बता दें कि, दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित हुआ। ग्रुप-बी में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। वहीं बांग्लादेश की टीम ने 42.4 ओवर में 164 पर ही सिमट कर रह गई। वहीं इसके जवाब में श्रीलंका ने 39 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
बांग्लादेश का पहला विकेट दूसरे ओवर में गिर गया। बांग्लादेश के ओपनर तंजीद हसन बिना खाता खोले ही अपना विकेट गंवा दिए। वहीं दूसरा विकेट मोहम्मद नईम के रुप में गिरा नईम 16 रन बना कर आउट हो गए। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन नजमुल हुसैन शान्तो ने बनाया। हुसैन शान्तो ने 122 गेंदो में 89 रन की संख्या पूरा किया।
इसके जवाब में श्रीलंका की तरफ से उतरी टीम 43 रन तक तीन विकेट गंवा दिए थे। वहीं पाथुम निसांका 14 रन, दिमुथ करुणारत्ने एक रन और कुसाल मेंडिस ने पांच रन बनाकर वापस लौट गये। जिसके बाद सदीरा समरविक्रमा और चरिथ असलंका ने चौथे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी को निभाया। सदीरा ने वनडे करियर का अपना तीसरा अर्धशतक भी जड़ दिया। 77 गेंदों में छह चौके की मदद से 54 रन की पारी खेली। धनंजय डी सिल्वा दो रन ही बना सके। चरिथ असलंका ने भी वनडे करियर का अपना नौवां अर्धशतक लगाया। 92 गेंदों की मदद से पांच चौके और एक छक्के के साथ 62 रन तक नाबाद रहे।
श्रीलंका की प्लेइंग 11: पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, महीश तीक्षणा, कसुन रजिथा, मथीशा पथिराना
बांग्लादेश की प्लेइंग 11: मोहम्मद नईम, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।
यह भी पढ़ें-
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…