India News (इंडिया न्यूज़), Bank Fraud Case: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरपी इंफोसिस्टम्स लिमिटेड के खिलाफ 700 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी के मामले (Bank Fraud Case)में धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें आरोपी की पहचान प्रीतिमय चक्रवर्ती के रूप में की गई है। सोमवार को अदालत के सामने प्रीतिमय को पेश किया गया। जिसमें अदालत ने उसे छह सितंबर तक ईडी के हिरासत में भेज दिया है।

सीबीआई द्वारा दो आरोप पत्र किए गए दायर

बता दें कि, ईडी ने आरपी इंफोसिस्टम्स लिमिटेड और उसके निदेशकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कोलकाता में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष इकाई बीएसएफसी की ओर से दर्ज एफआईआर के आधार पर पीएमएलए जांच शुरू की थी। वहीं इस मामले में सीबीआई ने  दो आरोप पत्र भी दायर किए हैं।


यह भी पढ़ें-Gaya News: इमामगंज में घर से लापता युवती का पेड़ से लटका मिला शव, घंटो बाद भी पुलिस नहीं पहुंची घटना स्थल पर