ADVERTISEMENT
होम / Top News / Bank Strike: बैंक कर्मचारियों ने आज होने वाली देशव्यापी हड़ताल को लिया वापस, बैंक ग्राहकों को मिली राहत

Bank Strike: बैंक कर्मचारियों ने आज होने वाली देशव्यापी हड़ताल को लिया वापस, बैंक ग्राहकों को मिली राहत

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : November 19, 2022, 8:24 am IST
ADVERTISEMENT
Bank Strike: बैंक कर्मचारियों ने आज होने वाली देशव्यापी हड़ताल को लिया वापस, बैंक ग्राहकों को मिली राहत

Bank Strike

Bank Strike Postponed: अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ यानि की AIBEA ने आज शनिवार, 19 नवंबर को प्रस्तावित देशव्यापी बैंक हड़ताल को वापस ले लिया है। भारतीय बैंक संघ की अधिकतर मांगो को मानने पर सहमत होने के बाद अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) की ओर से हड़ताल का वापस लिया गया है। सभी बैंकों में इस फैसले के बाद सामान्य रुप से काम चलता रहेगा। हड़ताल वापस लेने के चलते बैंक में बिना किसी रुकावट के लेन-देन किया जाएगा। हालांकि, इस हड़ताल का निजी बैंकों के कामकाज पर कोई भी असर नहीं पड़ने वाला था।

आपको बता दें कि AIBEA के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने कहा है कि “सभी मुद्दों पर सहमति बनी है। आईबीए और बैंक इस मुद्दे को द्विपक्षीय रूप से हल करने पर सहमत हुए हैं। इसलिए हमारी हड़ताल टाल दी गई है। इस मामले में यूनियनों और बैंकों समेत चीफ लेबर कमिश्नर भी बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में बैंक कर्मचारियों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसके बाद हड़ताल वापस लेने का फैसला किया गया।”

इस कारण बैंकों ने लिया हड़ताल का फैसला

जानकारी दे दें कि हड़ताल पर जाने का फैसला बैंक यूनियन ने कर्मचारियों के निकाले जाने, वेज रिवीजन को लागू करने और बैंकों में आउटसोर्सिंग लागू करने में हो रही देरी होने की वजह से किया गया था। महासचिव वेंकटचलम ने आगे कहा कि “कुछ बैंकों के नौकरियों की आउटसोर्सिंग से ग्राहकों की गोपनीयता और उनकी जमा धन को लेकर जोखिम पैदा हो सकता है। वहीं, कुछ बैंक औद्योगिक विवाद (संसोधन) कानून का भी उल्लंघन कर रहे हैं। कई मामलों में बैंक प्रबंधन का कर्मचारियों का जबरन ट्रांसफर करने की भी शिकायतें समेत अन्य मांगों को लेकर 19 नवंबर को हड़ताल पर जाने का फैसला किया था।”

ग्राहकों को दी थी सूचना

कई बैंकों ने कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल को लेकर ग्राहकों को एडवांस में सूचित कर दिया था कि 19 नवंबर के दिन बैंक की सभी सेवाएं प्रभावित रहेंगी।

Also Read: Twitter: एलन मस्क ने की बड़ी घोषणा, ट्विटर नहीं बढ़ाएगा नकारात्मक ट्वीट को आगे

Tags:

BankBank HolidayBank Newsstrikeबैंक

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT