India News (इंडिया न्यूज), Mumbai Police Ganesh Visarjan 2023 Arrangements: आज बप्पा विदा ले रहे हैं। हर साल की तरह इस साल भी भगवान गणेश की प्रतिमा का विधि पूर्वक विसर्जन कर दिया जाएगा। ढोल नगाड़ों के साथ आज बप्पा अपने भक्तों को अलविदा कह देंगे। सबसे ज्यादा इस पर्व की धमक महाराष्ट्र में देखने को मिलती है। गणेश विसर्जन के समय यहां जोरदार भीड़ देखने को मिलती है। गणेश विसर्जन के लिए मुंबई पुलिस ने भी कमर कस ली है। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जानकारी के अनुसार लगभग 2866 पुलिस अधिकारियों समेत 16 हज़ार से भी ज्यादा पुलिस जवानों की तैनाती कई विसर्जन स्थलों पर की गई हैं। इसके साथ ही पुलिस के द्वारा सीसीटीवी कैमरों से नजर भी रखी जाएगी।
वहीं कोई खतरा ना हो इसलिए अधिकारी बीएमसी और पुलिस के साथ कोऑर्डिनेट करेंगे। मुंबई के लिए यह पर्व बहुत खास है इस वजह से ही कई पुलिस कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। जितने भी भीड़ भाड़ वाले इलाके हैं वहां पुलिस कंट्रोल रूम से ड्रोन और कैमरा की मदद से निगरानी की जाएगी।
न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार आज शहर में कानून- व्यवस्था बनाए रखने के लिए 8 एडीसीपी, 25 डीसीपी, 45 एसीपी समेत कुल 1866 पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं। इतना ही नहीं करीब 16250 पुलिसकर्मियों को भी विसर्जन (Mumbai Ganesh Visarjan 2023) वाली जगहों पर तैनात किए गए हैं। वहीं आतंकी हमले या वारदात से निपटने के लिए एसआरपीएफ की 35 प्लाटून, आरपीएफ, आरएएफ, होमगार्ड और क्यूआरटी टीमों की तैनाती की गई है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि मुंबई में गणेश विसर्जन (Mumbai Ganesh Visarjan 2023) के लिए गिरगांव, जुहू, दादर, अक्सा और मार्वे समेत करीब 73 प्राकृतिक जगहे हैं। यहां पर पानी पर्याप्त मात्रा में है। शहर में 162 कृत्रिम झीलों का भी निर्माण हुआ है।
यह भी पढ़ें:-
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…
India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…
Sikandar Khan Lodi Death Anniversary: सिकंदर लोदी ने सरकारी संस्थाओं के रूप में मस्जिदों को…