India News (इंडिया न्यूज़), Meena Manch: बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश ने लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग के लिए मीना मंच को लॉन्च कर किया है। मीना मंच लॉन्च करने का उद्देश्य उच्च प्राथमिक विद्यालय व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) में पढ़ायी कर रहे छात्राओं में लीडरशिप और अभिव्यक्ति की क्षमता को देखते हुए मीना मंच को लाया गया इसके जरिए बालिकाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जायेगा और आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
- कक्षा मे पावर एंजल होगी नियुक्ति
- पावर एंजल के क्या हैं फायदे
- शिकायतों का होगा समाधान
कक्षा मे पावर एंजल होगी नियुक्ति
मीना मंच को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से दी गयी जानकारी मे बताया गया कि, स्कूलों में मीना मंच की सक्रिय बालिकाओं में से प्रत्येक कक्षा के लिए एक बालिका को पावर एंजल के रूप में चिन्हित कर नियुक्त किया जाएगा। पावर एंजल सभी लड़कियों को उनके अधिकार और दात्विय के बारे में बताने का कार्य करेगी।
पावर एंजल के क्या हैं फायदे
- इससे पावर एंजल सभी लड़कियों से हमेशा संपर्क में बनी रहेगी।
- उचित व्यवहार तथा कक्षा में या कक्षा के बाहर भी किसी तरह का गलत दुर्व्यवहार के प्रति सतर्क को लेकर बताएगी।
- विद्यालय में छात्रा के साथ किसी भी प्रकार की घटना घटित होने पर उसकी सूचना पावर एंजल को दी जाएगी। पॉवर एंजल उस छात्रा को परामर्श देगी और इसकी जानकारी क्लास टीचर या प्रिंसिपल को भी देगी।
- पावर एंजिल क्लास 5 तथा क्लास 8 में पढ़ने वाली बालिकाओं को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए उनकी कॉउंसलिंग भी करेगी।
- अंधविश्वास को दूर करके बालिकाओं में वैज्ञानिक चेतना विकसित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन करने मे मदद करेगी।
शिकायतो का होगा समाधान
लॉन्च किये गये मीना मंच में शिक्षकों की भी भूमिका रहेगी। शिक्षक बच्चों को अपनी शिकायतें लिखकर शिकायत पेटिका में डालने के लिए प्रेरित करेंगे और महीने के अंतिम शनिवार को स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की एक महिला सदस्य शिकायत पेटी से शिकायत पढ़ेगी। साथ ही कमेटी इसका समाधान भी निकालेगी।
ये भी पढ़े- Aasam Board 12th Result: असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, स्टूडेंट्स इन स्टेप से करें चेक