ADVERTISEMENT
होम / Top News / Bigg Boss 16: शालीन पर बुरी तरह से भड़के बीग बॅास , कहा एक्टिंग का ऑडिशन बंद करिए

Bigg Boss 16: शालीन पर बुरी तरह से भड़के बीग बॅास , कहा एक्टिंग का ऑडिशन बंद करिए

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : October 30, 2022, 2:12 pm IST
ADVERTISEMENT
Bigg Boss 16: शालीन पर बुरी तरह से भड़के बीग बॅास , कहा एक्टिंग का ऑडिशन बंद करिए

shalin_bhanot_bigg_boss_16

Bigg Boss 16 Promo: बिग बॉस के घर में इस हफ्ते हंगामा मचा हुआ है। खास बात ये है कि पीछली बार सलमान खान वीकेंड का वार एपिसोड में नहीं दिखें थे क्योंकि उनकी तबयत थोड़ी खराब थी लेकिन इस बार सल्लू भाई ना सिर्फ नज़र ही नहीं आ रहे हैं बल्कि सबकी जमकर वॅह्ट भी लगा रहे हैं। बता दें गौतम विज ने कैप्टन बनने के लिए पूरे घर के राशन का बलिदान दे दिया। गौतम के इस फैसले से बिग बॉस के घर में हड़कंप मच गया है और अब शो में शालीन बिग बॉस से बार-बार चिकन मांगते हुए नजर आएंगे। शालीन के बार-बार चिकन की डिमांड करने पर बिग बॉस ने उनको जमकर फटकार लगाई।

शालीन पर भड़के बीग बॅास

शो के अपकिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि शालीन बिग बॉस से कहेंगे कि उनके मेडिकल रीजन्स हैं और उन्हें प्रोटीन के लिए चिकन चाहिए। शालीन बिग बॉस से बार-बार चिकन मांगेंगे। शालीन के चिकन-चिकन करने पर बिग बॉस उनसे नाराज हो जाते हैं। बिग बॉस शालीन को कंफेशन रूम में बुलाकर खूब फटकारते दिखेंगे। बिग बॉस शालीन से कहेंगे- शालीन जब आपको इस घर में और इस शो में सिर्फ एक ही चीज से लेना देना है, जो आपका 150 ग्राम चिकन है। वो आपके सामने रखा है, तो इसे ले लीजिए और एक्टिंग का ऑडिशन बंद करिए।

प्रियंका पर बरसे शालीन

इसके बाद घर के नए कैप्टन गौतम प्रियंका से कहते हैं कि वो शालीन को अंडे दे दें। इस बात पर प्रियंका भी भड़क जाती हैं और चिल्लाते हुए कहती हैं- आप सारा खाना लेकर इन्हें दे दीजिए, क्योंकि प्रोटीन की जरूरत सबसे ज्यादा इनको है इस घर में। प्रियंका को चिल्लाता हुआ देखकर शालीन भी उनसे भिड़ जाते हैं। शालीन प्रियंका पर भड़कते हुए कहते हैं- आपको प्रॉब्लम है तो प्लीज बिग बॉस से बात करें। अगर मुझसे बात करनी है तो तमीज से बात कीजिए। कुल मिलाकर बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में घरवाले एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें – Bigg Boss 16: सलमान खान ने गुस्से में सबके फेवरेट अब्दू रोजिक को बिग बॉस के घर से किया बाहर

 

Tags:

Abdu RozikBigg BossBIGG BOSS 16bigg boss 16 promoPriyanka ChoudharySalman Khanshalin bhanot

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT