बिज़नेस डेस्क/नई दिल्ली (Bernard Arnault is the chairman and CEO of the luxury brand Louis Vuitton Moët Hennessy): ट्विटर के मालिक एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति नहीं है। उनकी जगह अब फ्रांस के बिजनेसमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट ने ले ली है। मस्क को पछाड़कर कर अरनॉल्ट दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। बर्नार्ड अरनॉल्ट लग्जरी ब्रांड लुई विटॉन मोएट हेनेसी (LVMH) के अध्यक्ष और सीईओ हैं। आपको बता दें कि एलवीएमएच दुनिया में अपने लग्जरी प्रोडक्ट के बारे में जाना जाता है।
- इस वक्त बढ़ा नेट वर्थ
- अरनॉल्ट का व्यापार
- कौन है बर्नार्ड अरनॉल्ट ?
इस वक्त बढ़ा नेट वर्थ
74 वर्षीय अरनॉल्ट की नेट वर्थ में उछाल तब आया जब निवेशकों ने लुई वुइटन हैंडबैग, मोएट एंड चंदन शैम्पेन और क्रिश्चियन डायर गाउन के निर्माता द्वारा प्रकाशित तीमाही बिक्री की सराहना की। पेरिस ट्रेडिंग में LVMH के शेयर 5.7% बढ़कर रिकॉर्ड हो गए, जिससे यह 444 बिलियन यूरो (491 बिलियन डॉलर) के बाजार पूंजीकरण के साथ दुनिया की शीर्ष 10 कंपनियों में शामिल हो गया।
अरनॉल्ट का व्यापार
फोर्ब्स के अनुसार अरनॉल्ट और उनके परिवार की नेट वर्थ दिसंबर 2022 में 188.6 बिलियन डॉलर थी। आपको बता दें कि LVMH वाइन, शैम्पैन, स्प्रिट, फैशन व लेदर गुड्स, घड़ियों, ज्वेलरी, होटल, परफ्यूम और कॉस्मेटिक्स का कारोबार करती है। LVMH के दुनिया भर में 5500 स्टोर्स हैं।