होम / BGMI की भारत में फिर से होगी वापसी, पिछले साल लगा था इस पर आरोप

BGMI की भारत में फिर से होगी वापसी, पिछले साल लगा था इस पर आरोप

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : May 20, 2023, 3:26 am IST
ADVERTISEMENT
BGMI की भारत में फिर से होगी वापसी, पिछले साल लगा था इस पर आरोप

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) का भारत मे फिर से वापसी

India News (इंडिया न्यूज़), Battlegrounds Mobile India (BGMI) is back in India: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) का भारत मे फिर से वापसी होगी। BGMI को डेवलप करने वाली कंपनी क्राफ्टन के CEO सीन ह्यूनील इसके उपर लगे प्रतिबंधों को हटाने के लिए भारत सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, ‘BGMI के ऑपरेशन्स को फिर से शुरू करने की अनुमति देने के लिए मै भारतीय अधिकारियों का आभारी हैं।

  • BGMI भारत में जल्द ही होगी उपलब्ध
  • जुलाई 2022 में किया गया था बैन

BGMI भारत में जल्द ही होगी उपलब्ध

क्राफ्टन ने कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि, बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में जल्द ही उपलब्ध होंगे। हम लोगों को एक साथ लाने और कभी न भूलने वाले अनुभव बनाने के लिए गेमिंग की शक्ति में विश्वास करते हैं।’ आगे उन्होंने यह भी कहा कि हमारा उद्देश्य लोकल डेवलपर्स की मदद से नई टेक्निकल के यूज को बढ़ावा देकर भारत में डेवलपमेंट को बढ़ाना है।

जुलाई 2022 में किया गया था बैन

इस ऐप को पिछले साल भारत सरकार ने बैन कर दिया था । क्राफ्टन ने इससे पहले दावा किया था कि जुलाई 2022 में BGMI ने 10 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। इस गेम को लांच होने के बाद इस पर कई सवाल उठ रहे थे। बता दे कि यह PUBG Mobile का ही रीब्रांडेड वर्जन था। इसमें ज्यादा कुछ बदलाव नहीं था। यही वजह था कि इसे बैन करने की लोग मांग कर रहे थे। यहां तक की क्राफ्टन पर आरोप लगा था कि, कंपनी ने उन्हीं चीनी अधिकारियों को हायर किया है जो PUBG Mobile के लिए काम कर रहे थे।

ये भी पढ़े-  

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT