India News (इंडिया न्यूज़) Bharat NCAP: बता दे कि 22 अगस्त यानि आज केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारत में वाहनों के लिए ‘भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम’ (Bharat NCAP) को लॉन्च कर दिया है। इसके तहत भारत में बनने व बेची जाने वाली सभी कारों का क्रैश टेस्ट कर उन्हें सेफ्टी रेटिंग दी जाएगी।
बता दे कि भारत अपने देश में कारों का क्रेश टेस्ट और सेफ्टी रेटिंग देने वाला दुनिया का पांचवां देश बन गया है। इससे पहले अमेरिका, चीन, जापान और दक्षिण कोरिया ने ये कदम उठाया था। रोड सेफ्टी और कार नॉर्म्स के लिए तैयार किया गया ये ‘Bharat NCAP’ 01 अक्टूबर 2023 से पूरे देश में लागू किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से B-NCAP की शुरुआत की जा रही है। अब तक भारत में जिन भी गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री की जा रही है, उन्हें विदेशी ग्लोबल NCAP एजेंसी सेफ्टी रेटिंग देती थी, जिसके लिए वाहनों को विदेश भेजना पड़ता था। लेकिन B-NCAP के तहत अब वाहनों पर आपको भारत की ही रेटिंग देखने को मिलेगी। भारत सरकार ने कहा कि B-NCAP का उद्देश्य कार ग्राहकों के बीच मोटर वाहनों की दुर्घटना सुरक्षा के बारे में अधिकतम जागरूकता पैदा करना और तुलनात्मक मूल्यांकन के आधार पर सुरक्षा रेटिंग देना है।
-केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, भारत में कार निर्माताओं द्वारा B-NCAP सुरक्षा रेटिंग के तहत क्रैश टेस्ट के लिए 30 से अधिक कार मॉडल पहले ही पेश किए जा चुके हैं जिसमें मारुति सुजुकी, महिंद्रा और टोयोटा जैसी कार निर्माता कंपनियां शामिल हैं।
-उन्होंने कहा, भारत में ऑटोमोटिव बाजार हाल ही में बदल रहा है और उपभोक्ताओं की पसंद लागत से हटकतर गुणवत्ता पर केंद्रित हो रही है। –
-परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, हर घंटे भारत में 47 दुर्घटनाएं होती हैं और सड़क दुर्घटना के कारण 18 मौतें होती हैं जिसमे 70 प्रतिशत मौतें 18-34 वर्ष की आयु के बीच होती हैं। B-NCAP सुरक्षा रेटिंग के बाद से इसमें काफी कमी होगी।
-B-NCAP के आने के बाद सड़क दुर्घटना से संबंधित मौतों और चोटों का आंकड़ा कम होने की उम्मीद है। इससे 3,500 किलोमीटर तक के मोटर वाहन के सुरक्षा मानकों के बारे में समुदाय को जागरूकता बढ़ेगी।
-इसके आने के बाद से ग्लोबल मार्केट में इंडियन कारों की स्थिति बेहतर होगी। भारतीय कारें ग्लोबल मार्केट में विदेशी कम्पनियो से बेहतर प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिससे भारत में कार निर्माताओं की निर्यात क्षमता में बढ़ोतरी होगी।
-इससे कार निर्माताओं को ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करने वाली सुरक्षित कारों की मांग बढ़ने की उम्मीद है।
-भारत सरकार ने कहा है कि B-NCAP भारत में मोटर वाहनों के लिए सुरक्षा मानकों को 3.5 टन तक बढ़ाकर सड़क सुरक्षा में सुधार करने की सरकार की प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण कदम है।
India News(इंडिया न्यूज) Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत-पाक सीमा के पास एक…
India News(इंडिया न्यूज) MPPSC Exam 2022: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा…
India News(इंडिया न्यूज) Operation Chakarvyuh: वाराणसी में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देशन में चल…
India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ मेले की शोभा हैं,यहां सेक्टर 20 में मौजूद सनातन…
India News(इंडिया न्यूज) Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा में छात्र…
India News(इंडिया न्यूज)Kisan News UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पशुपालन विभाग के अधिकारियों…