होम / Bharat NCAP: क्या है 'न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम', सुरक्षा के लिए यह कदम उठाने वाला भारत 5वां देश, जानें खासियत

Bharat NCAP: क्या है 'न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम', सुरक्षा के लिए यह कदम उठाने वाला भारत 5वां देश, जानें खासियत

Itvnetwork Team • LAST UPDATED : August 22, 2023, 7:30 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़) Bharat NCAP: बता दे कि 22 अगस्त यानि आज केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारत में वाहनों के लिए ‘भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम’ (Bharat NCAP) को लॉन्च कर दिया है। इसके तहत भारत में बनने व बेची जाने वाली सभी कारों का क्रैश टेस्ट कर उन्हें सेफ्टी रेटिंग दी जाएगी।

भारत क्रेश टेस्ट और सेफ्टी रेटिंग देने वाला दुनिया का पांचवां देश

बता दे कि भारत अपने देश में कारों का क्रेश टेस्ट और सेफ्टी रेटिंग देने वाला दुनिया का पांचवां देश बन गया है। इससे पहले अमेरिका, चीन, जापान और दक्षिण कोरिया ने ये कदम उठाया था। रोड सेफ्टी और कार नॉर्म्स के लिए तैयार किया गया ये ‘Bharat NCAP’ 01 अक्टूबर 2023 से पूरे देश में लागू किया जाएगा।

तुलनात्मक मूल्यांकन के आधार पर सुरक्षा रेटिंग

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से B-NCAP की शुरुआत की जा रही है। अब तक भारत में जिन भी गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री की जा रही है, उन्हें विदेशी ग्लोबल NCAP एजेंसी सेफ्टी रेटिंग देती थी, जिसके लिए वाहनों को विदेश भेजना पड़ता था। लेकिन B-NCAP के तहत अब वाहनों पर आपको भारत की ही रेटिंग देखने को मिलेगी। भारत सरकार ने कहा कि B-NCAP का उद्देश्य कार ग्राहकों के बीच मोटर वाहनों की दुर्घटना सुरक्षा के बारे में अधिकतम जागरूकता पैदा करना और तुलनात्मक मूल्यांकन के आधार पर सुरक्षा रेटिंग देना है।

B-NCAP के बारे में नितिन गडकरी ने क्या कहा?

-केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, भारत में कार निर्माताओं द्वारा B-NCAP सुरक्षा रेटिंग के तहत क्रैश टेस्ट के लिए 30 से अधिक कार मॉडल पहले ही पेश किए जा चुके हैं जिसमें मारुति सुजुकी, महिंद्रा और टोयोटा जैसी कार निर्माता कंपनियां शामिल हैं।

-उन्होंने कहा, भारत में ऑटोमोटिव बाजार हाल ही में बदल रहा है और उपभोक्ताओं की पसंद लागत से हटकतर गुणवत्ता पर केंद्रित हो रही है। –

-परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, हर घंटे भारत में 47 दुर्घटनाएं होती हैं और सड़क दुर्घटना के कारण 18 मौतें होती हैं जिसमे 70 प्रतिशत मौतें 18-34 वर्ष की आयु के बीच होती हैं। B-NCAP सुरक्षा रेटिंग के बाद से इसमें काफी कमी होगी।

B-NCAP की खासियत क्या है ?

-B-NCAP के आने के बाद सड़क दुर्घटना से संबंधित मौतों और चोटों का आंकड़ा कम होने की उम्मीद है। इससे 3,500 किलोमीटर तक के मोटर वाहन के सुरक्षा मानकों के बारे में समुदाय को जागरूकता बढ़ेगी।

-इसके आने के बाद से ग्लोबल मार्केट में इंडियन कारों की स्थिति बेहतर होगी। भारतीय कारें ग्लोबल मार्केट में विदेशी कम्पनियो से बेहतर प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिससे भारत में कार निर्माताओं की निर्यात क्षमता में बढ़ोतरी होगी।

-इससे कार निर्माताओं को ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करने वाली सुरक्षित कारों की मांग बढ़ने की उम्मीद है।

-भारत सरकार ने कहा है कि B-NCAP भारत में मोटर वाहनों के लिए सुरक्षा मानकों को 3.5 टन तक बढ़ाकर सड़क सुरक्षा में सुधार करने की सरकार की प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण कदम है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Prajwal Revanna Video: जब भी प्रज्वल रेवन्ना घर लौटते थे तो हमें डर…., घर में काम करने वाली महिलाओं ने बताई अपनी आपबीती
बीच म्यूजिक कॉन्सर्ट में Arijit Singh ने पाक की इस एक्ट्रेस से मांगी माफी, वीडियो वायरल -Indianews
Weather Update: तेज धूप ने किया नाक में दम, कई राज्यों में पारा 44 के पार; जानें ताजा वेदर अपडेट- indianews
Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ की सड़कों पर दिखा तेज रफ्तार का कहर, ट्रक और कार की टक्कर में 10 लोगों की गई जान-Indianews
कौन हैं बॉक्सिंग ऐप मेकर और भारतीय मूल के अरबपति की पत्नी Erika Hammond? -Indianews
Vastu Shastra: घर में क्यों नहीं रखनी चाहिए महाभारत? जाने क्या कहता है वास्तु शास्त्र – Indianews
Lok Sabha Election: अमेठी की जनता के बीच स्कूटी से पहुंची स्मृति ईरानी, यहां देखें वीडियो-Indianews
ADVERTISEMENT