होम / आईपीएल 2023 में RCB की उम्मीदों को लगा तगड़ा झटका, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये विस्फोटक बल्लेबाज

आईपीएल 2023 में RCB की उम्मीदों को लगा तगड़ा झटका, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये विस्फोटक बल्लेबाज

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : April 4, 2023, 10:24 pm IST

इंडिया न्यूज़ : इंडियन प्रीमियर लीग अब इंजर्ड प्रीमियर लीग बन चुका है। बता दें, 6 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ( RCB ) की टीम का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होना है। इस मुकाबले से ठीक पहले आरसीबी की टीम को करारा झटका लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक टीम का स्टार बैट्समैन एड़ी में चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गया है। इसकी जानकारी रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम की आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल द्वारा दी है।

ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दी जानकारी

आसीबी ने अपने ऑफिशल टि्वटर हैंडल पर रजत पाटीदार के आईपीएल 2023 से बाहर होने की जानकारी साझा की। रजत पाटीदार की फोटो शेयर करते हुए आरसीबी ने लिखा की दुर्भाग्यवश रजत पाटीदार एड़ी में चोट की वजह से आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं और हम उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। रजत का रिप्लेसमेंट कौन होगा इस बारे में अभी कोई घोषणा नहीं की गयी है।

आईपीएल 2022 में गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे थे पाटीदार

मालूम हो, रजत पाटीदार ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था। टीम को उम्मीद थी कि इस बार भी उनका बल्ला खूब बोलेगा लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर होना पड़ा है। आईपीएल 2022 में रजत पाटीदार ने आठ मैचों में लगभग 155 के स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए थे।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT