संबंधित खबरें
Jammu and Kashmir: बडगाम में खाई में गिरी BSF जवानों की बस, 4 जवान शहीद, 32 घायल
मेरठ में बड़ा हादसा, तीन मंजिला मकान गिरने से कई घायल, मलबे में दबे पशु
किस दिन होगा केजरीवाल की किस्मत का फैसला? इस घोटाले में काट रहे हैं सजा
No Horn Please: हिमचाल सरकार का बड़ा फैसला, प्रेशर हॉर्न बजाने पर वाहन उठा लेगी पुलिस
Himachal News: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छे दिन! जानें पूरी खबर
Rajasthan: चेतन शर्मा का इंडिया की अंडर-19 टीम में चयन, किराए के मकान में रहने के लिए नहीं थे पैसे
Wasim Akram Cocaine Addiction : पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम को कौन नहीं जानता भले ही आज वो क्रिकेट नहीं खेलते लेकिन आज भी वो अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं। बता दें वसीम अकरम को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई जिसे सुनकर शायद आपको यकीन नहीं होगा। दरअसल वसीम ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में अपनी कोकीन की लत का खुलासा किया है। उन्होंने माना कि उन्हें ड्रग्स लेने की लत थी। 56 साल के इस पूर्व गेंदबाज ने लिखा- ‘कोकीन की लत के कारण मेरी पहली पत्नी के साथ भी संबंध खराब हो गए थे और मैं उनसे झूठ बोलने लगा था।’
बता दे कुछ ही दिनों में वसीम अकरम की ‘सुल्तान- ए मेमिओर’ नाम की जीवनी प्रकाशित होनी वाली है। इस किताब में अकरम ने अपने क्रिकेटिंग करियर के साथ निजी जीवन पर भी लिखा है। उन्होंने लिखा- ‘मैंने पहली बार इंग्लैंड में एक पार्टी के दौरान ड्रग्स ली थी। शुरुआत में मैंने कोकीन की एक लाइन खींची। फिर दो और तीन…बाद में कब ये एक ग्राम से दो में बदल गया… पता ही नहीं चला।’
इतना ही नहीं आगे अकरम लिखते हैं कि नशे की लत इस कदर हावी हो गई थी कि, एक समय मुझे ऐसा लगने लगा था कि मैं इसके बिना नहीं रह सकता, लेकिन मेरी पहली पत्नी हुमा की मौत ने सब कुछ बदल कर रख दिया और मैंने फैसला किया कि मैं दोबारा कोकीन का सेवन नहीं करूंगा।किताब के एक अंश में वसीम ने लिखा- ‘मुझे पार्टी में जाना पसंद था। साउथ एशिया की संस्कृति ही ऐसी है कि, आप पार्टी में खींचे चले जाते हैं। यही कारण है कि इन पार्टियों ने मुझ पर असर डाला। मेरे प्रसिद्धि ही मेरे लिए खतरनाक साबित होने लगी थी।’
अकरम लिखते हैं- ‘कोकीन ने मुझे अस्थिर बना दिया था। इसने मुझे धोखेबाज बना दिया था। हुमा इस दौरान काफी अकेली रहती थी। वह इंग्लैंड से कराची जाना चाहती थी। ताकि वह इन सबसे दूर अपने माता-पिता के साथ रह सके, लेकिन मैं ये नहीं चाहता था।
वसीम अकरम ने वनडे और टेस्ट में 900 से भी अधिक विकेट चटकाए हैं। वे पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे महान गेंदबाजों में से एक हैं। वे क्रिकेट से संन्यास के बाद कमेंट्री करते हुए नजर आ जाते हैं। पूर्व दिग्गज गेंदबाज अकरम अब बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। वे फिल्म ‘मनी बैक गारंटी’ में नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल 21 अप्रैल को पाकिस्तान में रिलीज होगी। पिछले हफ्ते इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है।
ये भी पढ़ें – T20 World Cup 2022 IND vs SA: मुकाबले से पहले ही भारत को वीजेता क्यों मान रहे हैं लोग, ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.