होम / Top News / लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में लालू यादव और उनके परिवार को बड़ी राहत, सभी 16 आरोपियों को मिली जमानत

लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में लालू यादव और उनके परिवार को बड़ी राहत, सभी 16 आरोपियों को मिली जमानत

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : March 15, 2023, 11:40 am IST
ADVERTISEMENT
लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में लालू यादव और उनके परिवार को बड़ी राहत, सभी 16 आरोपियों को मिली जमानत

Land For Job Scam Case: लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू यादव और उनके परिवार को बड़ी राहत मिली है। बता दें  दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू, राबड़ी और मीसा भारती समेत मामले में सभी 16 आरोपियों को जमानत दे दी है। कोर्ट ने ये बाल  50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर दी है। कोर्ट की सूनवाई के लिए लालू, राबड़ी देवी और मीसा भारती राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए थे। कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब घोटाले में सीबीआई की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए इन सभी को समन जारी कर पेश होने का आदेश दिया था। आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में लोगों को नौकरी देने के बदले उनकी जमीन ली गई थी। इस मामले में सीबीआई ने पिछले साल 18 मई को केस दर्ज किया था।

इन 16 लोगों को भेजा गया था समन

लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, राज कुमार सिंह, मिथलेश कुमार, अजय कुमार, संजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विजय कुमार, अभिषेक कुमार, रविंद्र राय, किरण देवी, अखिलेश्वर सिंह, रामाशीष सिंह, कमल दीप मनरई (तत्कालीन सीपीओ सेंट्रल रेलवे), सौम्या राघवन (तत्कालीन जीएम सेंट्रल रेलवे)। इन्हीं के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की थी।

  चार्जशीट में क्या क्या आरोप?

  •  सीबीआई ने पिछले साल अक्टूबर में इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। सीबीआई का दावा है कि रेलवे के मानदंडों, दिशानिर्देशों और प्रक्रिया का उल्लंघन करते हुए उम्मीदवारों की अनियमित और अवैध नियुक्तियां की गईं।
  • सीबीआई की चार्जशीट के मुताबिक, जिन उम्मीदवारों को नौकरी दी गई, उनके या उनके परिवार के सदस्यों द्वारा तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों को बाजार दर से काफी कम कीमत में जमीन बेची गईं। ये राशि बाजार कीमत से 1/4 या 1/5 थी।
  • 2007-08 में जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे, तब महुआबाग, कुंजवा में उनका इरादा उन जमीनों को खरीदने का था, जो पहले से उनके परिवार के सदस्यों के स्वामित्व वाली जमीनों के पास थीं।
  • ऐसे में लालू यादव अपनी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, मध्य रेलवे के अधिकारी तत्कालीन महाप्रबंधक सौम्या राघवन, तत्कालीन मुख्य कार्मिक अधिकारी कमल दीप मैनराई समेत अन्य आरोपियों के साथ मिलकर आपराधिक साजिश में शामिल हुए।
  • इन उम्मीदवारों को बाद में नियमित किया गया। रेलवे में नियुक्ति दिलाने के एवज में लालू प्रसाद यादव ने इन उम्मीदवारों और उनके परिवार के सदस्यों के स्वामित्व वाली जमीनों को अपनी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के नाम पर काफी कम कीमत में खरीदीं।

Tags:

Delhi CourtLalu Prasad YadavLand-For-Job Scam CaseRabri DevirjdTejashwi Yadav

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT