ADVERTISEMENT
होम / Top News / Bigg Boss 16: सलमान खान ने गुस्से में सबके फेवरेट अब्दू रोजिक को बिग बॉस के घर से किया बाहर

Bigg Boss 16: सलमान खान ने गुस्से में सबके फेवरेट अब्दू रोजिक को बिग बॉस के घर से किया बाहर

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : October 29, 2022, 12:26 pm IST
ADVERTISEMENT
Bigg Boss 16: सलमान खान ने गुस्से में सबके फेवरेट अब्दू रोजिक को बिग बॉस के घर से किया बाहर

Bigg-Boss-16

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 को फैंस के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। कुछ ऐसे कंस्टेंटे हैं जो लोगों के फेवरेट हैं तो वहीं कुछ को पसंद नहीं किया जा रहा है। लेकिन 19 साल के अब्दू रोजिक बिग बॉस 16 के ही नहीं, बल्कि पूरे देश की जान बन चुके हैं। कई लोग तो सिर्फ अब्दू के लिए ही शो देख रहे हैं। अब्दू ने अपनी क्यूट एंड एडोरेबल पर्सनैलिटी से हर किसी का दिल जीत लिया है। नन्हे अब्दू बिग बॉस 16 के सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट हैं। ऐसे में अब्दू को घर से बेघर करना सलमान खान को पसंद नहीं आया। अब्दू को नॉमिनेट करने पर सलमान ने घरवालों को खूब लताड़ लगाई। सलमान ने गुस्से में अब्दू को शो से बाहर करने की बात कह दी।

शो के सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट हैं अब्दू

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने अब्दू रोजिक को बिग बॉस 16 का सबसे बेस्ट कंटेस्टेंट बताया। सलमान ने कहा कि उन्हें अब्दू पर गर्व है। अब्दू शो के इकलौते ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जो ना लड़ाई करते हैं, ना फालतू की बातें करते हैं, ना किसे से पंगे लेते हैं फिर भी शो के सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट हैं।

अब्दू रोजिक के घर से बाहर होने की बात पर रोने लगी निम्रत

अब्दू को नॉमिनेट करने पर सलमान खान इतना नाराज हो जाते हैं कि वो घरवालों को सबक सिखाने के लिए एक ऐसा फैसला सुनाते हैं, जिससे हर कोई हैरान रह जाता है। शो के प्रोमो में सलमान खान काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। वे गुस्से में घरवालों से कहते हैं- आप अब्दू को नॉमिनेट करते हो ये कहकर की स्ट्रॉन्ग है। नतीजा देखना है आपको? अब्दू छोड़कर जा रहा है घर। ये सुनकर सभी घरवाले शॉक्ड हो जाते हैं। अब्दू रोजिक के घर से बाहर होने की बात पर निम्रत कौर अहलूवालिया रोने लगती हैं। उनकी आंखों आंसू बहने लगते हैं। निम्रत रोते हुए कहती हैं- नो सर।।। प्लीज नो सर।अब अब्दू शो से वाकई में बाहर हो जाएंगे या नहीं ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा। लेकिन अब्दू रोजिक के घर से बाहर होने वाली बात ने घरवालों के साथ देश भर के लोगों को परेशान कर दिया है।

ये भी पढ़ें – भाजपा नेता ने किया बड़ा खुलासा, मेरठ में 400 लोगों को ईसाई बनाने के लिए किया गया मजबूर

 

 

 

Tags:

Abdu RozikAbdu Rozik newsBigg BossBIGG BOSS 16Weekend Ka Vaarबिग बॉस

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT