Top News

Bihar Cabinet: चुनाव से पहले जनता को खुश करने में लगे सीएम नीतीश, अब दिया इसके अंदर कोटा

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Cabinet: धीरे-धीरे पूरे देश में अगले साल में होने वाली लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरु हो चुकी है। हर पार्टी जनता जनार्दन को खुश करने में जुट गई है। इसी बीच बिहार के मुख्यमंखत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक की गई। जिसमें कुल आठ प्रस्तावों को पारित किया गया। बता दें कि प्रमोशन पर आरक्षण का देने का मामला अभी भी सुप्रीम कोर्ट के विचाराधीन है। इसके बावजूद आज नीतीश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को प्रमोशन देने का निर्णय लिया है।

  • जूनियर कर्मचारी सीनियर पद पर प्रभारी हैं
  • 2016 से नहीं मिला कोई प्रमोशन

कैबिनेट सचिव ने दी जानकारी

बैठक की जानकारी देते हुए कैबिनेट सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि सभी विभागों में काफी लंबे समय से कर्मचारियों और पदाधिकारियों को प्रमोट नहीं किया गया है। आज भी कई जूनियर इंजीनियर कार्यपालक अभियंता के पद पर प्रभारी के रूप में काम कर रहे हैं। वहीं कई जूनियर कर्मचारियों को सीनियर का प्रभार देकर काम करवाया जा रहा है। इसके लिए उनके वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

जिसपर राज्य सरकार ने निर्णय लेते हुए किसी एक पद के लिए 100% में 16% अनुसूचित जाति और एक प्रतिशत अनुसूचित जनजाति यानी 17% को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के आलोक में उसे स्थिर करने और बाकी 83% में भी 16% अनुसूचित जाति एवं 1% अनुसूचित जनजाति यानी 17% अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को आरक्षण देने का फैसला लिया है। जिसके बाद सामान्य प्रमोशन दिया जाएगा।

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

साथ ही कैबिनेट सचिव ने बताया कि साल 2016 से कर्मचारियों और पदाधिकारियों का प्रमोशन नहीं किया गया है। जिसके कारण आज यह वैकल्पिक रास्ता निकाला गया। साथ ही उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश आने के बाद उस निर्णय के मुताबिक काम किया जाएगा। वहीं उन्होंने पूरे मामले को साफ करते हुए बताया कि अगर कोर्ट के मुताबिक में उस कर्मचारी और पदाधिकारी का प्रमोशन सही नहीं हुआ तो उसे वापस उसी पद पर लाया जाएगा। लेकिन जो पेमेंट प्रमोशन देकर दिया जाएगा उसे राज्य सरकार वापस नहीं लेगी।

इसके अलावा बैठक में किसानों से धान क्रय करने के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में रबी फसल के लिए कुल 8 हजार करोड़ अधिप्राप्ति से जुड़े संस्थाओं को ऋण उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। साथ ही पटना के आईजीएमएस में कुल 149 पद के सृजन पर भी सहमति जताई गई है। इसके अलावा आधारभूत संरचना योजना के माध्यम से वर्ष 2022-26 के तहत उग्रवाद प्रभावित जिलों को 37 करोड़ 83 लाख रुपये दिए जाने की मंजूरी मिली है। साथ ही बिहार के सभी सरकारी डेंटल अस्पतालों में सभी तरह की फीस निर्धारित करने की भी अनुमति दी गई है।

Also Read:

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Share
Published by
Shanu kumari

Recent Posts

‘केंद्रीय अर्धसैनिक बल, CISF और पुलिस के जवान पैसे लेते हैं तो…’ रिश्वत लेने वालों पर CM Mamata ने ये क्या कह दिया?

CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…

1 minute ago

पहली ही मुलाकात में नार्वे की राजकुमारी के बेटे ने 20 साल की लड़की से किया रेप, फिर जो हुआ…सुनकर कानों पर नहीं होगा भरोसा

Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…

19 minutes ago

हॉकी के बाद बिहार को इस बड़े स्पोर्ट्स इवेंट की मिली मेजबानी, खेल मंत्री मांडविया ने दी जानकारी

India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…

30 minutes ago

‘अधिकारी UP से कमाकर राजस्थान में …’, अखिलेश यादव का जयपुर में बड़ा बयान; CM योगी के लिए कही ये बात

India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…

53 minutes ago