India News(इंडिया न्यूज़),Bihar Government: बिहार सरकार(Bihar Government) की तरफ से एक आदेश जारी किया गया है। जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि, शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को औपचारिक कपड़े पहनकर ही कार्यालय आना है। आदेश में कहा गया है कि, विभाग उन्हें निर्देश देता है कि वे जींस और टी-शर्ट जैसे कैजुअल परिधान न पहनें।

जींस, टी-शर्ट पहनकर कार्यालय आने पर रोक

बता दें कि, इससे पहले असम सरकार ने शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड से संबंधित आदेश जारी किया था। जिसमें सरकारी स्कूल के शिक्षकों को स्कूलों में जींस, टी-शर्ट और लेगिंग्स नहीं पहनकर आने की बात कही गई थी। असम के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए जारी अधिसूचना में लिखा गया था कि सरकारी स्कूल के टीचर्स चाहे पुरुष हों या महिला, उन्हें कुछ ऐसे कपड़े पहनने की आदत को छोड़ना होगा जिन्हें पार्टी में पहना जाता है। उन्हें सादे कपड़ों में स्कूल आना होगा।

ये भी  पढ़े