ADVERTISEMENT
होम / Top News / बिहार के सरकारी इंजीनियर के घर छापा, मिले पांच करोड़ कैश ज्वैलरी

बिहार के सरकारी इंजीनियर के घर छापा, मिले पांच करोड़ कैश ज्वैलरी

BY: Mohit Saini • LAST UPDATED : August 27, 2022, 3:44 pm IST
ADVERTISEMENT
बिहार के सरकारी इंजीनियर के घर छापा, मिले पांच करोड़ कैश ज्वैलरी

Bihar News Government engineer house raided 5 crore seized

इंडिया न्यूज़, पटना : 

आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस टीम ने आज बिहार के एक सरकारी इंजीनियर के घर पर रेड मारी। बताया जा रहा है कि सतर्कता जांच ब्यूरो ने छापामारी में लगभग 5 करोड़ कैश और ज्वेलरी आभूषण जब्त किये गए है। फ़िलहाल नोटों की गिनती अभी जारी है। लोक निर्माण विभाग के किशनगंज संभाग के कार्यकारी अभियंता संजय कुमार राय से जुड़े बिहार के पटना और किशनगंज में कई स्थानों पर वीआईबी अधिकारियों की टीमों ने एक साथ छापेमारी की।

संजय के आवास पर 13 अधिकारी मौजूद

जब सतर्कता अधिकारी राय के किशनगंज स्थित घर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उन्होंने कथित तौर पर रिश्वत के रूप में प्राप्त धन को अपने अधीन एक कनिष्ठ अभियंता और खजांची के परिसर में रखा था। इसके बाद टीमों ने राय के मातहतों पर छापा मारा।

किशनगंज में खजांची के परिसरों की तलाशी में करोड़ों रुपये नकद जब्त किए गए। वहीं, संजय कुमार राय के पटना आवास से करीब एक करोड़ रुपये नकद बरामद किया गया । मिली जानकरी के अनुसार इंजीनियर संजय राय के आवास पर करीब 13 अधिकारी मौजूद हैं।

बिहार में छापेमारी का चल रहा दौर

अधिकारियों ने बताया, नोटों की गिनती मशीन से की जा रही है। अब तक करीब दो करोड़ कैश की गिनती की जा चुकी है। वहीं आपको बता दें, बिहार में इन दिनों छापेमारी चल रही है। इससे पहले बिहार में सीबीआई द्वारा राष्ट्रीय जनता दल के मंत्रियों के घरों पर रेड की गई थी। सीबीआई ने राष्ट्रीय जनता दल के कोषाध्यक्ष व एमएलसी सुनील सिंह, पूर्व एमएलसी सुबोध राय, सांसद फैयाज अहमद और आशफाक करीम के घर पर भी छापा मारा था ।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT